Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम पर सवाल: गोरखपुर में दो दिन से नहीं बन रहा Driving License, वापस हो रहे अभ्यर्थी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:41 AM (IST)

    गोरखपुर के शहीद बंधू सिंह चालक प्रशिक्षण केंद्र चारगांवा में दो दिन से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट बाधित है। बिजली की समस्या और जनरेटर खराब होने के कारण दूर-दराज से आए अभ्यर्थी परेशान हैं। स्लॉट मिलने के बाद भी टेस्ट रद्द होने से आवेदकों में निराशा है। विभागीय अधिकारी समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस व लाइसेंस का नवीनीकरण कराने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं। शहीद बंधू सिंह चालक प्रशिक्षण केंद्र (डीटीआइ) चरगांवा में दो दिन से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का न टेस्ट लिया जा रहा और न लाइसेंस जारी हो रहा है। दूर-दराज गांवों से दर्जनों अभ्यर्थी डीटीआइ चरगांवा पहुंचकर निराश हो वापस लौट जा रहे हैं। कुछ को घर बैठे सूचना मिल जा रही तो कई उहापोह में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी आदित्य कुमार और अदिति को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए 18 सितंबर को स्लाट मिला था। अभ्यर्थियों ने टेस्ट की तैयारी पूरी कर ली थी। सुबह डीटीआइ से फोन आया कि लाइसेंस से संबंधित कार्य नहीं हो रहे। सिस्टम नहीं चल रहा।

    अब स्लाट दूसरे डेट में मिलेगा। अभ्यर्थी मायूस हो उठे। चन्द्र मोहन, सुधाकर और राजू अभ्यर्थियों के साथ डीटीआइ चरगांवा पहुंच गए, लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी। काउंटरों पर भीड़ लगी रही। कुछ अभ्यर्थी सिस्टम चालू होने की आस में काउंटरों पर लाइन लगाए रहे तो कई वापस लौट गए।

    जानकारों का कहना है कि यह परेशानी दो दिन नहीं बल्कि महीनों से चल रही है। आए दिन बिजली की सप्लाई ठप हो जा रही। परिवहन विभाग का जेनरेटर भी खराब पड़ा है। कहीं कोई नोटिस लेने वाला नहीं है। तीन सितंबर को ही दिन भर बिजली गायब रही।

    बिजली नहीं होने से दर्जनों अभ्यर्थी परेशान रहे। दोपहर एक बजे तक लंबी लाइन लगी रही। काउंटरों पर टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी फाइलों के साथ जमे रहे। शाम तक न किसी अभ्यर्थी का टेस्ट लिया गया और न ही एक भी ड्राइविंग लाइसेंस बन पाया। अब यह रोज की कहानी बन गई है।

    यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: गोरखपुर में रॉकेट फ्यूल से दौड़ती है तस्करों की पिकअप, एक्सपर्ट चालकों पर रहता है दांव

    सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार ने बताया कि बिजली का केबल जल गया है। लगभग 150 मीटर केबल बदला जाना है। जेनरेटर खराब होने से समस्या खड़ी हो गई। जेनरेटर को दुरुस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है।

    लाइसेंस जारी करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कर अभ्यर्थियों के टेस्ट संबंधी समस्त कार्य पूरे करा लिए जाएंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामबृक्ष सोनकर ने बताया कि शुक्रवार को वह स्वयं डीटीआइ जाएंगे। आ रही दिक्कतों का स्थायी समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।