गोरखपुर के महुआचाफी कांड में पकड़े गए तस्कर अजहर हुसैन की मौत, इलाज के दौरान टूटा दम
गोरखपुर के पिपराइच में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में शामिल पशु तस्कर अजहर हुसैन की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसे महुआचाफी गांव में पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया था। पूछताछ में उसने साथियों के नाम बताए थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। अजहर की मौत से कई राज दफन हो गए।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पिपराइच के महुआचाफी गांव में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में शामिल पशु तस्करों में शामिल अजहर हुसैन (32 वर्ष) निवासी रामपुर खुर्द, थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज (बिहार) की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती अजहर से पूछताछ में साथियों का नाम मिला था।
अजहर को ग्रामीणों ने सोमवार की रात पकड़ा था। महुआचाफी गांव में पशु तस्करों की घेराबंदी के दौरान उसकी पिकअप फंस गई थी। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था।
17 सितंबर की रात 12 बजकर 5 मिनट पर अजहर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके सिर और कंधे में गंभीर चोटें थीं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा था और मजिस्ट्रेट ने बुधवार को उसका बयान भी दर्ज किया था।
बयान में उसने अपने साथियों के नाम बताए थे, जिसके आधार पर पुलिस नेटवर्क की तहकीकात कर रही थी। हालांकि शुक्रवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और सुबह 10:37 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur NEET Student Murder: महुआचाफी में आठ तस्करों ने की थी वारदात, पांच हो चुके हैं गिरफ्तार
इस घटना में कुल आठ तस्करों की पहचान हुई थी। इनमें से रहीम को कुशीनगर में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था, जबकि छोटू, राजू और रामलाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। अजहर अब मौत के बाद आरोपियों की सूची से बाहर हो गया है। फरार चल रहे मन्नू सेठ और जुबैर की तलाश में एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें बिहार व पश्चिमी यूपी में लगातार दबिश दे रही हैं।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अजहर हुसैन महुआचाफी कांड का अहम खिलाड़ी था। उसके मरने से कई राज दफन हो गए, लेकिन उसके दिए बयान से नेटवर्क की जानकारी मिली है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।