गोरखपुर में बड़ी चोरी: पांच घरों से उड़ाए 57 लाख, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल
गोरखपुर के सिकरीगंज इलाके में चोरों ने शुक्रवार रात को तीन गांवों के पांच घरों में धावा बोलकर 57.30 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा लिए। बारीगांव फरेंदिया और भीटी गांवों में हुई इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, महादेवा बाजार। पुलिस की गश्त व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम को शुक्रवार की रात ध्वस्त कर चोरों ने तीन गांवों के पांच घरों में धावा बोलकर 57.30 लाख रुपये के गहने व नकदी चुरा लिए।दो दिन पहले दुबौली के सहदोडाड़ गांव में 70 लाख की चोरी हुई थी जिसका अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ।
पहली घटना बारीगांव के शेखवा टोला में हुई।ओमप्रकाश तिवारी के घर चोर जंगले का ग्रिल उखाड़कर दाखिल हुए। आलमारी और बक्से तोड़कर गहने व नकदी उठा ले गए।ओमप्रकाश ने बताया कि करीब 20 लाख के गहने व एक लाख नकद की चोरी हुई है।
दूसरी घटना इसी गांव में धर्मप्रकाश तिवारी के घर हुई।छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और करीब 15 लाख के गहने व 10 हजार रुपये नकद ले गए।तीसरी घटना फरेंदिया बुजुर्ग निवासी शिवगोविंद सिंह के घर हुई।
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर आलमारी व बक्से में रखे 10 लाख के गहने व 10 हजार रुपये नकद पार कर दिया।यही नहीं, उसी गांव के शिवाजी सिंह के घर का भी ताला टूटा। वहां से 1 लाख के गहने व 3.50 लाख नकद चोर उठा ले गए।
पांचवी घटना भीटी गांव निवासी शंभूनाथ के घर हुई।ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर छह लाख रुपये के गहने और 60 हजार नकद समेटकर निकल गए।एक ही रात में पांच घरों में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े दिए हैं।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में जाति बदलकर दूसरे को बेच दी भूमि, भाई-बहनों ने DM की अनुमति का बहाना बनाकर किया खेल
ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस रात में गश्त करती तो चोर इतने आराम से एक के बाद एक घरों को निशाना नहीं बना सकते थे।एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मामलों की छानबीनचल रही है।
पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। संभावित संदिग्धों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।