गोरखपुर में जाति बदलकर दूसरे को बेच दी भूमि, भाई-बहनों ने DM की अनुमति का बहाना बनाकर किया खेल
गोरखपुर में ज़मीन ख़रीदने के नाम पर राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार एक दलाल और भाई-बहन की जोड़ी ने मिलकर न केवल उनसे 7.99 लाख रुपये लिए बल्कि ज़मीन की रजिस्ट्री में जाति बदलकर उसे किसी और को बेच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति को दलाल और भाई-बहनों ने मिलकर न केवल लाखों रुपये का चूना लगाया, बल्कि भूमि बैनामे में जाति तक बदलकर खेल कर डाला।पीड़ित ने गोरखनाथ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
राजेश गुप्ता, मिर्जापुर राजघाट निवासी हैं। जमीन खरीदने के लिए उन्होंने दलाल से संपर्क किया जिसने उन्हें गोरखनाथ क्षेत्र के एक युवक और उसकी बहन-भाई से मिलवाया। 28 लाख रुपये में जमीन बेचने की बात तय हुई। इस सौदे पर विश्वास कर 17 जुलाई 2025 तक राजेश ने बतौर एडवांस 7.99 लाख रुपये युवक, उसकी बहन और भाई के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
यही नहीं, दलाल ने भी रुपये मांगे तो राजेश ने उसके और उसकी पत्नी के खाते में भी रकम भेज दी। पीड़ित के अनुसार, जमीन अनुसूचित जाति की श्रेणी में आती थी। ऐसे में रजिस्ट्री के लिए जिलाधिकारी की अनुमति आवश्यक थी। आरोप है कि युवक और ब्रोकर लगातार यही कहते रहे कि अनुमति मिलते ही बैनामा कर देंगे। इस बीच दलाल ने कभी पत्नी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया, तो कभी अन्य वजह बताकर मामले को टालता रहा।
राजेश गुप्ता ने जिलाधिकारी की अनुमति पाने के लिए खुद कोशिशें शुरू कर दीं। तभी उन्हें पता चला कि जिस युवक से उन्होंने सौदा किया था, उसने दलाल की मदद से खुद को राजभर जाति का बताते हुए जमीन किसी और व्यक्ति के नाम बैनामा कर दी। यानी न केवल सौदा तोड़ा बल्कि जाति का फर्जीवाड़ा कर पूरे खेल को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- ननद को बदनाम कर रही थी भाभी, साइबर सेल की जांच में खुला राज; पुलिस ने दर्ज किया केस
जालसाजी की जानकारी होने पर उन्होंने रुपये वापस मांगे तो भाई-बहन के साथ दलाल ने रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया। राजेश ने गोरखनाथ थाने में तहरीर दी, जिसमें पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देने के साथ ही आरोप लगाया कि जाति बदलकर बैनामा किया गया और उनकी मेहनत की कमाई ठग ली गई।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोप गंभीर हैं। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। बैनामा और रुपये ट्रांसफर से जुड़े बैंक दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।