Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Trains: गोरखपुर-नई दिल्ली समेत गाजियाबाद में रुकेंगी 22 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को राहत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:20 AM (IST)

    गोरखपुर से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-नई दिल्ली रूट की 22 स्पेशल ट्रेनों को गाजियाबाद में रोकने का निर्णय लिया है। पहले इन ट्रेनों का गाजियाबाद में ठहराव नहीं था जिससे यात्रियों को परेशानी होती थी। यह सुविधा 29 सितंबर से शुरू होने वाली ट्रेनों पर भी लागू होगी।

    Hero Image
    पूर्व घोषित पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गाजियाबाद में नहीं था। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दिल्ली आवागमन करने वाले विशेषकर गाजियाबाद उतरने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-नई दिल्ली समेत 22 पूजा स्पेशल ट्रेनों का गाजियाबाद में ठहराव प्रदान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दिल्ली रूट पर चलने वाली पूर्व घोषित पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गाजियाबाद में नहीं था, जबकि बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद में चढ़ते और उतरते हैं।

    यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे में बिना गार्डों के दौड़ रहीं मालगाड़ियां, गुड्स लोको पायलटों का भी टोटा

    • 29 सितंबर से चलने वाली 04450 नई दिल्ली-दरभंगा।
    • 30 सितंबर सेे चलने वाली 04449 दरभंगा-नई दिल्ली।
    • 19 सितंबर सेे चलने वाली 04022 नई दिल्ली-गोरखपुर।
    • 20 सितंबर से चलने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली।
    • 19 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाली 05058 दिल्ली-गोरखपुर।
    • 18 सितंबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाली 05057 गोरखपुर-दिल्ली।
    • 23 सितंबर से 04 नवम्बर तक चलने वाली 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा
    • 24 सितंबर से 05 नवम्बर तक चलने वाली 05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस।