Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में गोरखनाथ के नए ओवरब्रिज का काम पूरा, अब लोकार्पण की तैयारी

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:59 AM (IST)

    गोरखपुर में गोरखनाथ के नए ओवरब्रिज का काम मंगलवार को पूरा हो गया। सड़क के दोनों तरफ एप्रोच का काम पहले ही पूरा कराया जा चुका था। कंक्रीट सूखकर मजबूत ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोरखनाथ ओवरब्रिज। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाेरखपुर। गोरखनाथ के नए ओवरब्रिज का काम मंगलवार को पूरा हो गया। सड़क के दोनों तरफ एप्रोच का काम पहले ही पूरा कराया जा चुका था। मंगलवार को रेल लाइन के ऊपर रखे गए बो स्ट्रिंग से दोनों तरफ के पुल को सरिया से जोड़कर कंक्रीट का काम कराया गया। कंक्रीट सूखकर मजबूत होते ही लोकार्पण की तैयारी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद महानगर में विकास कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जा रहा है। गोरखनाथ ओवरब्रिज का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। नए ओवरब्रिज की कंक्रीट की रेलिंग एक मीटर 10 सेंटीमीटर की है। इसके ऊपर दो मीटर का व्यू कटर लगाया गया है। व्यू कटर में कुशन भरा हुआ है।

    इससे दूसरे पुल पर चलने वाले वाहनों की आवाज नए फ्लाईओवर में चलने वाले वाहनों तक नहीं पहुंचेगी। नए ओवरब्रिज के वाहनों की आवाज भी बाहर नहीं जाएगा। साथ ही वाहनों की आवाज और हार्न भी नहीं गूंजेगी।

    16GKC_M_89_16122025_496

    गोरखनाथ ओवरब्रिज।


     

    नया ओवरब्रिज शुरू होते ही गोरखनाथ की तरफ आने वाले वाहनों को पुराने ओवरब्रिज पर नहीं जाना होगा। आने-जाने के लिए अलग-अलग ओवरब्रिज होने से जाम भी नहीं लगेगा।

    यह भी पढ़ें- Fog In UP: पटरी से उतरी गोरखधाम और वैशाली की रफ्तार, यात्री परेशान

    गोरखनाथ का नया ओवरब्रिज

    • कुल लंबाई - 600.653 मीटर
    • रेलवे भाग की लंबाई - 76 मीटर
    • पुल की चौड़ाई - एक गुणे 7.50 मीटर
    • कुल बजट - 127.87 करोड़

    गोरखनाथ के नए ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है। कंक्रीट को मजबूत होने को लिए छोड़ा गया है। ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होने से राहगीरों को काफी सहूलियत होगी।

    -

    -मिथिलेश कुमार, महाप्रबंधक, सेतु निगम