आय बढ़ाने के लिए फ्लैट बनाने की दिशा में नगर निगम ने बढ़ाए कदम, म्युनिसिपल बांड लाने के क्रम में तैयार की योजना
गोरखपुर नगर निगम ने आय बढ़ाने के लिए फ्लैट बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। म्युनिसिपल बांड लाने के क्रम में शहर के प्रमुख स्थानों पर बहुमंजिली इमारते ...और पढ़ें

गोरखपुर नगर निमग। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। म्युनिसिपल बांड लाने की प्रक्रिया को मजबूती देने के लिए नगर निगम ने अपनी आय के स्रोत बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। निगम शहर के प्रमुख और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कराएगा, जिनमें नीचे व्यावसायिक प्रतिष्ठान और ऊपर रिहायशी फ्लैट होंगे। फ्लैटों की बिक्री से होने वाली आय से निगम की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने की योजना है।
निगम के अधिकारियों के अनुसार, लाल डिग्गी और वीसी बंगला के पास आधुनिक बहुमंजिली भवन बनाए जाएंगे। शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण इन परियोजनाओं में बने फ्लैटों की मांग अधिक रहने की संभावना है। इससे नगर निगम को अच्छी-खासी राजस्व प्राप्ति होने की उम्मीद है।
2, 3 और 4 बीएचके फ्लैटों का विकल्प
इन आवासीय परिसरों में विभिन्न आय वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 2 बीएचके, 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे। सभी फ्लैट आधुनिक डिजाइन, बेहतर लेआउट और आवश्यक सुविधाओं से लैस होंगे। निगम का मानना है कि इस तरह की परियोजनाएं पारंपरिक आय स्रोतों पर निर्भरता कम करेंगी और निगम को आत्मनिर्भर बनाएंगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर के नंदानगर में अंडरपास और चार लेन सड़क का रास्ता साफ, 138 करोड़ 84 लाख रुपये होंगे खर्च
डिजाइन के बाद शुरू होगी निविदा प्रक्रिया
नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए विस्तृत डिजाइन और खाका तैयार कराया जा रहा है। डिजाइन अंतिम होने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से निगम को आय तो होगी ही, साथ ही शहर में गुणवत्तापूर्ण आवासीय विकल्प भी बढ़ेंगे।
गोरखनाथ क्षेत्र में बनेगा निगम का गेस्ट हाउस
इसी क्रम में नगर निगम गोरखनाथ क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिली भवन का निर्माण कराएगा। इसमें बेसमेंट में पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर गेस्ट हाउस और ऊपरी मंजिलों पर फ्लैट होंगे। 2 और 3 बीएचके फ्लैट निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को आवंटित किए जाएंगे। लगभग 4000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनने वाले इस भवन का डिजाइन भी तैयार किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।