Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Bigg Boss 18' को होस्‍ट करेंगे सांसद रवि किशन, वीकेंड के वार में लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्‍लास

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:49 AM (IST)

    गोरखपुर भाजपा सांसद रवि किशन बिग बॉस के सीजन-18 में नए रूप में नजर आएंगे। वह हर रविवार को इस शो को होस्ट करेंगे। शो में वह अपने खास भोजपुरिया अंदाज में ही दिखेंगे। उनका यह शो रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे नाम से होगा। रवि किशन ने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि यह शो बहुत हिट होगा।

    Hero Image
    Bigg Boss 18 में सांसद रवि किशन के शो का नाम रवि भैया के साथ 'गर्दा उड़ा देंगे' होगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिग बॉस के सीजन-18 में सांसद रवि किशन नए रूप से नजर आएंगे। वह हर रविवार को इस शो को होस्ट करेंगे। शो में वह अपने खास भोजपुरिया अंदाज में ही दिखेंगे। उनका यह शो रवि भैया के साथ 'गर्दा उड़ा देंगे' नाम से होगा। बता दें कि भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर करने के लिए रवि किशन ने बड़ी मेहनत की है। हाल ही में उनकी फ‍िल्‍म लापता लेडीज आस्‍कर के लिए नामित हुई है। इसके अलावा रवि किशन रोहित शेट्टी की अगली फ‍िल्‍म सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। उनके साथ लीड रोल में अजय देवगन हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन के प्रतिभागी रह चुके हैं। उस सीजन में वह फाइनल तक पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेबाक बातचीत दर्शकों का दिल जीत लिया था। उस सीजन को फिल्म अभिनेता राहुल राय ने जीता था।

    रवि किशन बीग बास ओटीटी सीजन-3 के गेस्ट होस्ट के रूप में नजर आ चुके हैं, जिससें वह प्रतिभागियों से अपने खास अंदाज में संवाद करते दिखे थे। इसके अलावा वह कई अन्य सीजन में भी प्रतिभागियों से संवाद करते दर्शकों को दिख चुके हैं। रवि किशन इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर छाया घना कोहरा, कानपुर में ठंडक बढ़ते ही बिगड़ने लगी हवा; पढ़‍िए IMD का ताजा अपडेट

    उन्हें विश्वास है उनकी मौजूदगी शो में एक नया रोमांच पैदा करेगी। शो की लोकप्रियता को और बढ़ाएगी। रवि किशन इससे पहले भी कई रियलिटी शो में अपनी उपस्थिति से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं।

    कपिल शर्मा शो की उनकी वाकपटुता को दर्शकों ने खूब सराहा था। मनोज तिवारी के साथ उनकी नोंकझोक भी दर्शकों को खूब भायी थी।

    सांसद ने बैंक रोड पर बच्चों संग मनाई थी दीपावली

    गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने बुधवार को बैंक रोड किनारे रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली की खुशी मनाई थी और उन्हें मिठाई, पटाखे और रंग-बिरंगी दीयों भी बांटे थे। सांसद रवि‍किशन को अपने बीच पाकर बच्चों के साथ ही उनके परिवार वालों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे थे।

    बैंक रोड पर बच्चों को मिठाई खिलाते सांसद रवि किशन। जागरण


    इसे भी पढ़ें-छठ पूजा पर घर आने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, चलेगी बांद्रा से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन

    सांसद ने बच्चों को दीप जलाकर अंधकार दूर करने का संदेश देने के साथ ही उन्हें दीपावली का महत्व समझाया था। उन्होंने इस अवसर पर गोरखपुर समेत सभी प्रदेश और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी, और प्रार्थना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।