Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Mayor: नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश ने किया बाबा गोरखनाथ का दर्शन, सीएम योगी से लिया आशीर्वाद

    By Rakesh RaiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 13 May 2023 11:01 PM (IST)

    गोरखपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डाॅ. मंगलेश श्रीवास्तव जीत हासिल करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ के मंदिर में शीश नवाने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।

    Hero Image
    नवनिर्वाचित महापौर गोरखपुर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने गोरखनाथ मंदिर में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिल कर आशीर्वाद लिया।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता: गोरखपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डाॅ. मंगलेश श्रीवास्तव जीत हासिल करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ के मंदिर में शीश नवाने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। डाॅ. मंगलेश ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया तो उन्होंने बदले में उन्हें और पूरी भाजपा टीम को जीत की बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री ने लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीडिया से बात की और शनिवार शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही जीत का जश्न मना रहे नवनिर्वाचित महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव भी आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा पदाधिकारियों के साथ मंदिर पहुंच गए। 

    उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डाॅ. धर्मेंद्र सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के अलावा भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद थे। डाॅ. मंगलेश ने माला पहनाकर और केसरिया अंगवस्त्र ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।