गोरखपुर में 10.94 लाख रुपये लेकर भूमि बैनामा करने से मुकरे जालसाज, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गोरखपुर में एक व्यक्ति ने भूमि बैनामा के लिए 10.94 लाख रुपये दिए, लेकिन जालसाजों ने बाद में बैनामा करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने गुलरिहा थाने में श ...और पढ़ें

गुलरिहा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन जालसाजों पर दर्ज किया मुकदमा। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। भूमि बैनामा करने के पहले खाते में 10.94 लाख रुपये लेकर जालसाज मुकर गए। रुपये वापस मांगने पर अब पीड़ित को धमकी दे रहे है। चिलुआताल के शास्त्रीनगर कालोनी निवासी विकास कुमार निगम ने घटना के संबंध में गुलरिहा थाने में तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
विकास कुमार निगम ने पुलिस को बताया कि वह गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज टोला राजी में छह डिसमिल भूमि खरीदना चाहते थे। इसके लिए ठाकुरपुर नंबर एक निवासी मनोज प्रजापति, अनिल जायसवाल और उनकी पत्नी रीता जायसवाल को 50 हजार रुपये बयाना दिया था।
आरोपितों ने विश्वास में लेने के लिए भूमि पर कब्जा दे दिया, जिस पर उन्होंने चहारदीवारी बनवाकर एक कमरे पर टीन शेड लगवाया, जिसमें करीब 2.80 लाख रुपये खर्च हुए। कब्जा मिलने के बाद उन्होंने आरोपितों के खातों में कुल 10.94 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।
यह भी पढ़ें- Dog Show in Gorakhpur: शेरवानी में सिजू, जैनी जैकेट में छाए, पार्टी में दोनों ने जलवे दिखाए
रुपये मिलते ही तीनों आरोपित बैनामा करने से मुकर गए। रकम वापस मांगने पर धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।