गोरखपुर में डॉक्टर को भूमि दिलाने के नाम पर 71 लाख ठगने वाले गिरफ्तार, फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर कराया था एग्रीमेंट
गुलरिहा पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को भूमि दिलाने के नाम पर 71.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कुशीनगर ...और पढ़ें

गुलरिहा थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को भूमि दिलाने के नाम पर 71.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को गुलरिहा पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपितों में कुशीनगर जिले के अहिरौली स्थित सुक्खड़ गांव के मनोज यादव और उसका रिश्तेदार अजय यादव शामिल है।
दोनों को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार आरोपितों ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे भूमि का एग्रीमेंट कर रुपये लिए थे।
जेमिनी पैराडाइज में रहने वाले डाॅ. दुर्गेश त्रिपाठी ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वर्ष 2024 में उनकी पहचान मनोज यादव से हुई, जिसने खुद को करीमनगर स्थित हास्पिटल का संचालक बताता था।इसी दौरान मनोज ने पिपराइच क्षेत्र के गढ़वा में 27 डिसमिल भूमि अपनी बताते हुए 60 लाख रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा।
विश्वास में आकर चिकित्सक ने 30 लाख रुपये एडवांस दे दिए। बाद में पता चला कि यह भूमि मनोज की नहीं थी और उसने दूसरे से फर्जी एग्रीमेंट कराया था।इसके पहले मनोज ने चिलुआताल क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित सात डिसमिल एक और भूमि अपने रिश्तेदारों नेहा यादव और लालसा यादव की बताते हुए 1.80 करोड़ रुपये में सौदा तय कराया।
इस भूमि के लिए चिकित्सक ने 24 लाख रुपये नकद के अलावा नेहा यादव, लालसा यादव और शिरीष मिश्रा के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की। इसके साथ ही वेंडर कमलेश यादव को मिलाकर कुल 36 लाख 75 हजार रुपये दिए गए। दशहरा और दिवाली के बीच जमीन का बैनामा होना तय हुआ था, लेकिन निर्धारित समय तक न तो बैनामा हुआ और न ही भूमि से जुड़े दस्तावेज सही पाए गए।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में टूटा सुरक्षा घेरा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी के पास पहुंची गाय; लापरवाही में सुपरवाइजर निलंबित
जांच में सामने आया कि मनोज यादव ने रिश्तेदारों की भूमि बेचवाने की जिम्मेदारी लेने की बात कहकर अपने नाम फर्जी पावर ऑफ अटार्नी तैयार कराई थी और उसी के आधार पर एग्रीमेंट किया गया। जब चिकित्सक ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित जान-माल की धमकी देने लगे।
गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मनोज यादव पर शाहपुर थाने में भी भूमि बेचने के नाम पर ठगी करने का मामला पहले से दर्ज है।आरोपितों के कब्जे से दो आधार कार्ड,एक मोबाइल फोन व एक चार पहिया वाहन मिला जिसे कब्जे में लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।