गोरखपुर जंक्शन के होल्डिंग एरिया में ही मिल जाएगा 'जनरल टिकट', यात्रियों को मिलेगी राहत
त्योहारों के मौसम में गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल यूटीएस टिकट मशीन का उपयोग किया जा रहा है। पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं जहाँ टीटीई मशीन के साथ मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को टिकट के लिए लाइन में लगने से राहत मिलेगी। सुरक्षा के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

गोरखपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल। फोटो- रेलवे
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों में अब जनरल टिकट को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। गोरखपुर जंक्शन पर होल्डिंग एरिया में ही यात्रियों को जनरल टिकट मिल जाएगा। उन्हें भागकर टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। प्रत्येक होल्डिंग एरिया में टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) हाथ में मोबाइल यूटीएस टिकट मशीन लेकर उपस्थित रहेंगे।
पांच टीटीई हाथ में मोबाइल यूटीएस टिकट मशीन लेकर घूमते रहेंगे। टीटीई होल्डिंग एरिया व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वयं पहुंचकर आनलाइन जनरल टिकट बुक कर देंगे। यात्री किराये का भुगतान आनलाइन कर सकेंगे। यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी।
गोरखपुर जंक्शन पर पहली बार ड्राेन से गोरखपुर जंक्शन और यात्रियों की निगरानी की जाएगी। होल्डिंग एरिया की भी उच्च क्षमता वाले सीसी कैमरे से निगरानी होगी। 30 अतिरिक्त सीसी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिसकी मानीटरिंग भी आरंभ हो गई है। दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में रामबाग प्रयागराज और झूसी स्टेशन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने मोबाइल यूटीएस टिकट मशीन की व्यवस्था की थी। श्रद्धालुओं को राहत मिली थी।
रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के बाद मुख्यालय गोरखपुर में रखे गए दस मोबाइल यूटीएस टिकट मशीन का उपयोग पहली बार दीपावली और छठ के भीड़ में करने का निर्णय लिया है। ताकि, यात्रियों को भी राहत मिल सके।
फिलहाल, गोरखपुर जंक्शन पर पांच होल्डिंग एरिया तैयार हो गए हैं। एक होल्डिंग एरिया वीआइपी गेट के सामने गेट नंबर एक पर, दूसरा कोच रेस्टोरेंट के पास, तीसरा गेट नंबर पांच व छह के बीच, चौथा प्लेटफार्म नंबर एक स्थित कैब वे पर तथा पांचवां उत्तरी द्वार के बुकिंग हाल के पास बना है।
भीड़ बढ़ने पर जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में ही रोक लिया जाएगा। गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनों के यात्री निर्धारित प्रस्थान समय के 30 मिनट तथा वैशाली, सप्तक्रांति और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी पासिंग ट्रेन के यात्रियों को 20 मिनट पहले प्लेटफार्म पर पहुंचने की अनुमति होगी।
स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर एक, दो और नौ से ही संचालित किया जाएगाा। सुरक्षा बल ट्रेनों के रवाना होने के समय के हिसाब से यात्रियों को होल्डिंग एरिया से प्लेटफार्मों पर जाने की अनुमति देंगे।
प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है। गेट पर ही यात्रियों के टिकट चेक कर लिए जाएंगे। अनधिकृत यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। स्टेशन आवागमन करने वाले लोगों के लिए भी वेहिकल प्लान भी तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Puja Special Trains: त्योहारों में गोरखपुर के रास्ते चलेंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें, घर पहुंचने में होगी आसानी
होल्डिंग एरिया में ही मिल जाएगी ट्रेनों की अपडेट जानकारी
होल्डिंग एरिया में ही यात्रियों को ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिल जाएगी। डिस्प्ले बोर्ड और एनाउंस सिस्टम के माध्यम से रुटीन के अलावा स्पेशल ट्रेनों की भी सूचना भी मिलती रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में कूलर, पंखे, बल्ब लगा दिए गए हैं।
पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा डस्टबिन भी रख दिए गए हैं। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। होल्डिंग एरिया का संचालन पांच नवंबर तक होगा। भीड़ बढ़ने पर संचालन तिथि आगे के लिए भी बढ़ा दी जाएगी।
त्योहारों में गोरखपुर जंक्शन पर पहली बार यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल यूटीएस टिकट मशीन का उपयोग किया जा रहा है। पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। प्रत्येक होल्डिंग एरिया में एक-एक टीटीई, मशीन लेकर उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ जन व महिलाओं को राहत मिलेगी। यात्रियों को टिकट के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।