Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mock Drill: गोरखपुर जंक्शन पर भी होगा Blackout, मॉक ड्रिल करेंगे सुरक्षा बल

    Updated: Wed, 07 May 2025 07:47 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction ) पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए ब्लैक आउट के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान संयुक्त रूप से रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर यह अभ्यास करेंगे। इस माकड्रिल का उद्देश्य रेलवे नेटवर्क और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    गोरखपुर जंक्शन पर भी ब्लैक आउट। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी के लिए ब्लैक आउट होगा। इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान माकड्रिल करेंगे।

    जीआरपी और आरपीएफ जवान रेलवे विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय माकड्रिल का आयोजन करेंगे। माकड्रिल के दौरान समस्त पुलिस बल द्वारा वर्किंग यूनिफार्म में डण्डा, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, बाडीवार्न कैमरा, ब्लूटुथ स्पीकर, ड्रोन कैमरा, लॉउड हेलर आदि उपलब्ध समस्त संसाधनों/उपकरणों का समुचित उपयोग किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकड्रिल को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे ने कहा है कि पहलगाम आतंकवादी घटना के उपरांत उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत सात मई को राष्ट्रीय स्तर पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

    ब्लैक आउट। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी के इस जिले में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, सीएम योगी के निर्देश पर तहसीलों में सर्वे शुरू

    भारतीय रेलवे राष्ट्र की लाइफ लाइन है, ऐसी स्थिति में रेलवे नेटवर्क तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तथा सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी प्रदान करने के लिए जीआरपी द्वारा भी माकड्रिल आयोजित की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर पैर पड़ते ही हत्थे चढ़ जाएंगे शातिर, गोरखपुर जंक्शन पर लगेंगे चेहरा पहचानने वाले कैमरे

    comedy show banner
    comedy show banner