UP के इस शहर में विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों से ठगी, दंपती समेत नौ पर केस दर्ज
गोरखपुर में विदेश में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके 36 युवकों से 40 लाख रुपये ठगे गए। कोर्ट के आदेश पर एम्स थाने में अंबिका सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़ितों ने बताया कि अंबिका सिंह ने नौकरी लगवाने का वादा किया था लेकिन पैसे लेने के बाद वह गायब हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 36 युवकों से 40 लाख रुपये ठग लिए गए। कोर्ट के आदेश पर एम्स थाने की पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के मालवीयनगर खिड़की गांव निवासी अंबिका सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह और सात अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेलवा खुर्द निवासी गनेश सिंह ने तहरीर दी कि उनकी जान-पहचान अंबिका सिंह से थी। वर्ष 2024 में अंबिका ने बताया कि विदेश में मजदूरों की भारी मांग है और नौकरी आसानी से लगवा सकते हैं। इसके बाद गनेश ने इलाके के अन्य युवकों से संपर्क कराया। कुल 36 लोगों ने 40 लाख रुपये जुटाकर अंबिका व उनकी पत्नी को दिए।
इसमें से 29 लाख रुपये आनलाइन और शेष नकद दिए गए।रुपये लेने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली। बार-बार पूछने पर अंबिका सिंह व उनकी पत्नी टालमटोल करते रहे।कुछ ही दिनों बाद दोनों दिल्ली लौट गए। अब न तो फोन उठा रहे न ही जवाब दे रहें।
यह भी पढ़ें- आप नेता हत्याकांड: गोरखपुर पुलिस देती रही दबिश, हत्यारोपी पिता-पुत्र ने कोर्ट में किया सरेंडर
इसके बाद गनेश सिंह और अन्य पीड़ितों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।पीड़ितों की याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया जिसके बाद एम्स थाने की पुलिस ने ठगी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि रकम के लेन-देन व बैंक खातों की जांच चल रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।