आप नेता हत्याकांड: गोरखपुर पुलिस देती रही दबिश, हत्यारोपी पिता-पुत्र ने कोर्ट में किया सरेंडर
गोरखपुर में आप नेता कुंज बिहारी निषाद की हत्या के मुख्य आरोपी डॉ. अभिषेक पांडेय और उनके पिता हिमालय पांडेय ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बकाया राशि के विवाद में कुंज बिहारी पर हमला किया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामपुर नयागांव निवासी आम आदमी पार्टी नेता कुंज बिहारी निषाद (35) की हत्या के मुख्य आरोपित डा. अभिषेक पांडेय उसके पिता हिमालय पांडेय ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपित अधिवक्ता की ड्रेस पहनकर अदालत पहुंचे और न्यायिक हिरासत की अर्जी दी। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया। उधर, पुलिस की तीन टीमें दो टीम तलाश में छापेमारी कर रही थी।
23 अगस्त की शाम रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी अपने साले हेमंत निषाद के साथ मोहल्ले में ही गिट्टी-मौरंग के 4200 रुपये बकाया लेने आरोपित के घर गए थे। इसी दौरान डा. अभिषेक पांडेय, उसके पिता हिमालय पांडेय और अन्य साथियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
गंभीर चोट लगने पर कुंज बिहारी को पहले निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। 26 अगस्त की सुबह गोरखनाथ क्षेत्र के साकेत नगर स्थित मेरीगोल्ड अस्पताल में इलाज के उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच में सामने आया कि डा. अभिषेक पांडेय बस्ती जिले में अपना अस्पताल चलाता है। वहीं, उसके पिता हिमालय पांडेय की संतकबीरनगर जिले में तीन पैथोलाजी है। परिवार मूल रूप से संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के मनोरथपुर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में दोनों रामपुर नयागांव में मकान बनवा रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने लगातार दबिश दी। यहां तक कि मनोरथपुर स्थित उनके पैतृक घर पर भी पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपित पहले से ही फरार हो चुके थे। कुंज बिहारी की मौत के बाद गोरखनाथ पुलिस ने मुख्य आरोपी के रिश्तेदार अर्जुन पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पिता-पुत्र की तलाश जारी थी।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कुंज बिहारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।आरोपितों को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपितों के भूमिका की जांच होगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में आतंकियों से संबंध होने की धमकी देकर डॉक्टर को किया Digital Arrest, वाट्सएप पर भेजा वारंट
आप नेता की मौत पर भड़की थी हिंसा
26 अगस्त को कुंज बिहारी की मौत के बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया था। परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और बाद में पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय का सिर फूट गया था, जबकि कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए थे।इस मामले में थानेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।