Maha Kumbh 2025: आज से गोरखपुर-झूसी के बीच सात फेरा में चलेगी महाकुंभ स्पेशल, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Maha Kumbh Mela 2025 आज से गोरखपुर झूसी के बीच सात फेरा में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी । रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर समय सारिणी रूट और ठहराव भी जारी कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी सहित वाराणसी प्रयागराज रूट पर निरस्त ट्रेनों का संचालन भी बुधवार से बहाल कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वसंत पंचमी के बाद माघ पूर्णिमा स्नान तक महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। बुधवार से गोरखपुर से झूसी के बीच सात फेरा में आरक्षित महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर समय सारिणी, रूट और ठहराव भी जारी कर दिया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी सहित वाराणसी- प्रयागराज रूट पर निरस्त ट्रेनों का संचालन भी बुधवार से बहाल कर दिया है। यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित, समय, रूट और ठहराव के आधार पर चलाई जाएंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05004/05003 नंबर की गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर आरक्षित महाकुंभ स्पेशल चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी को तथा झूसी से 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 07 सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद अखाड़ों का प्रस्थान, काशी और अयोध्या धाम में डेरा जमाने की तैयारी
- 05004 गोरखपुर-झूसी महाकुंभ मेला स्पेशल गोरखपुर से रात 09:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 06:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05003 झूसी-गोरखपुर महाकुंभ स्पेशल झूसी से सुबह 07.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हंडियाखास, ज्ञानपुर रोड, माधो सिंह, बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम को 04:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
Maha Kumbh 2025 में लग रही लोगों की भीड़। जागरण
आज से पूर्व निर्धारित समय, रूट व ठहराव पर चलने वाली ट्रेनें
- 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस।
- 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- 15104 बनारस- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- 15103 गोरखपुर- बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- 14232 बस्ती- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस।
गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चल रहीं रोडवेज की 390 महाकुंभ स्पेशल बसें
वसंत पंचमी स्नान के बाद गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के बीच दूसरे डिपो की चल रही रोडवेज की 1910 महाकुंभ स्पेशल बसें वापस होने लगी हैं। हालांकि, गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 महाकुंभ स्पेशल बसें माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक चलती रहेंगी। प्रयागराज और महाकुंभ मेला क्षेत्र में गोरखपुर की 50 बसें शटल सेवा के रूप में चल रही हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र के स्टापेज ही नहीं प्रयागराज के सीमावर्ती क्षेत्रों और झूसी में सैकड़ों बसें खड़ी हैं। दरअसल, वसंत पंचमी तक गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 प्वाइंटों से होकर पौष पूर्णिमा से 2300 महाकुंभ स्पेशल बसें चलाई गई हैं। हालांकि, मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर करीब एक हजार बसें प्रयागराज में ही फंस गईं।
इसे भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 की भव्यता और दिव्यता देखकर अभिभूत नजर आए बौद्ध संत और संन्यासी
बसों का संचालन बाधित होने से श्रद्धालु भी महाकुंभ से बाहर नहीं निकल पाए। श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए परिवहन निगम ने गोरखपुर और राप्तीनगर डिपो सहित गोरखपुर परिक्षेत्र से 180 अनुबंधित बसें प्रयागराज भेजी थीं।
इसके पहले 26 से 28 जनवरी तक तीन दिन में गोरखपुर परिक्षेत्र से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजने के लिए गोरखपुर और राप्तीनगर डिपो की लगभग सात सौ बसें महाकुंभ के लिए भेजी गईं। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर परिवहन निगम प्रबंधन ने सोनौली, महराजगंज, बस्ती, लखनऊ और दिल्ली जाने वाली बसों को भी महाकुंभ के लिए रवाना कर दिया।
गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र कहते हैं कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं और यात्रियों को कोई परेशानी न हो। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर और प्रयागराज में बसों की पर्याप्त बसें लगाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।