Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में सुस्ती के हवाले विरासत गलियारा, 10 दिन में 150 मीटर भी नहीं बना नाला

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:55 AM (IST)

    गोरखपुर में विरासत गलियारे का काम धीमी गति से चल रहा है जिससे पीडब्लूडी ने कार्यदायी संस्था को नोटिस भेजा है। 3.5 किलोमीटर लंबे इस परियोजना में सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण शामिल हैं। डिजाइन में संशोधन के बावजूद श्रमिकों की कमी के कारण काम में देरी हो रही है। पीडब्लूडी ने 27 अप्रैल 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक विरासत गलियारा का निर्माण कराया जा रहा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। विरासत गलियारा का काम सुस्ती के हवाले हो गया है। कार्यदायी संस्था मेसर्स शकुंतला सिंह 10 दिन में 150 मीटर लंबाई में भी नाला नहीं बना सकी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अभियंता रोज निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके आधार पर कार्यदायी संस्था को रोजाना नोटिस जारी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सुस्ती के कारण कार्यदायी संस्था पर जल्द ही बड़ा जुर्माना भी लगेगा।

    धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक विरासत गलियारा का निर्माण कराया जा रहा है। तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई में 12 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के साथ ही सुंदरीकरण का भी कार्य कराया जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ नाला और डक्ट बनाने की व्यवस्था की गई थी। दोनों तरफ नाला व डक्ट बनाए जाने के बाद सड़क की चौड़ाई सात मीटर हो रही थी।

    लोगों का कहना था कि कई जगह सड़क की चौड़ाई वर्तमान में सड़क की चौड़ाई से भी कम हो जाएगी। पिछले महीने पीडब्लूडी के अभियंताओं ने डिजाइन में संशोधन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया।

    मुख्यमंत्री ने एक मीटर चौड़े डक्ट की जगह 50 सेंटीमीटर चौड़ाई में डक्ट बनाने के निर्देश दिए। इस डक्ट में बिजली निगम के केबल आसानी से गुजारे जा सकेंगे। दोनों तरफ एक-एक मीटर चौड़ाई में नाला बनाने को कहा। इससे सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़कर तकरीबन साढ़े आठ मीटर हो जा रही है।

    सौ श्रमिक की जगह 14 से 25 कर रहे काम

    कार्यदायी संस्था मेसर्स शकुंतला ट्रेडर्स के मालिक रमेश सिंह को लगातार श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन जांच में मौके पर सोमवार को 14 और मंगलवार को 25 श्रमिक ही काम करते मिले। जबकि पीडब्लूडी के अभियंताओं ने रोजाना कम से कम सौ श्रमिकों को लगाने के निर्देश दिए हैं।

    रोजाना बना है 50 मीटर नाला

    कार्यदायी संस्था को रोजाना कम से कम 50 मीटर लंबाई में नाला बनाना है। काम में व्यवधान न आए इसके लिए पीडब्लूडी ने धर्मशाला से हजारीपुर तक 13 सौ मीटर लंबाई में पूरी सड़क खाली कराकर कार्यदायी संस्था को दे दी है।

    यह भी पढ़ें- Swachh Vayu Sarvekshan 2025: गोरखपुर का स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन, देश में मिली पांचवीं रैंक

    यह है विरासत गलियारा

    • स्थान- धर्मशाला, आर्यनगर, बक्शीपुर, रेती चौक, घंटाघर होते हुए पांडेयहाता तक
    • काम - सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
    • लागत- 555.56 करोड़
    • लंबाई - 3.5 किलोमीटर
    • चौड़ाई - 12 मीटर, चार लेन
    • कार्य शुरू होने की तिथि - 28-01-25
    • कार्य खत्म होने की तिथि - 27-04-2026

    कार्यदायी संस्था मेसर्स शकुंतला ट्रेडर्स की सुस्ती के कारण विरासत गलियारा के निर्माण में देर हो रही है। रोजाना जांच कर नोटिस जारी किया जा रहा है। श्रमिकों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है। 27 अप्रैल 2026 तक काम पूरा कराना है।

    -अरविंद सिंह, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड दो, लोक निर्माण विभाग