Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: बारात से लौट रही कार ने एक परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 07:26 AM (IST)

    गुलरिहा के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में एक तेज़ रफ़्तार कार ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक परिवार के सात लोगों को कुचल दिया जिसमें माँ-बेटी की मौके ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर में घटना स्थल से बरामद कार। जागरण

    जागरण संवाददाता, सरहरी (गोरखपुर)। गुलरिहा के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में शुक्रवार की रात 10:30 बजे कार ने एक परिवार के सात लोगों को कुचल दिया। ये सभी घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे। इसमें से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पांच को पुलिस ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। मौके पर सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रघुनाथपुर टोला भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी 45 वर्षीय सायदा खातून, 16 वर्षीय बेटी सुफिया, बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी 50 वर्षीय मरियम, पुत्री 32 वर्षीय राबिया खातून, बेटा 14 वर्षीय जुबेर, पांच वर्षीय नाती निहाल गर्मी की वजह से अपने दरवाजे पर चारपाई लगाकर सो रहे थे।

    इसी बीच पनीयरा बारात गई एक कार तेज रफ्तार में मलंग स्थान चौराहे की तरफ से आई और चारपाई पर सो रहे लोगों को रौंद दिया। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई। कार सवार चार युवक गा़ड़ी छोड़कर भागने लगे। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सिपुर्द किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    घटना स्थल पर ग्रामीणों से जानकारी लेते थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: कूड़े से बनेगा चारकोल, गोरखपुर नगर निगम को मिली बड़ी जिम्मेदारी; प्रदेशभर के लिए बनेगा मॉडल

    अन्य युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सायदा खातून और बेटी सुफिया को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में मरियम, बेटी राबिया, बेटा जुबेर, नाती निहाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

    घटना स्थल पर मौजूद कार। जागरण


    घटना स्थल से पुलिस ने कार बरामद कर ली है। उसमें शराब की बोतल और गिलास मिले है। कार सवार भी गुलरिहा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। सीओ गोरखनाथ ने बताया कि घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। कार सवारों की तलाश चल रही है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी: दीपावली तक एक और फोरलेन रिंग रोड की मिलेगी सौगात, वाराणसी मार्ग पर जाम से मिलेगी मुक्ति