राज्यपाल ने PAC-PTS में महिला रिक्रूट से किया संवाद, बोलीं- नारी शक्ति समाज की अग्रदूत, राष्ट्रहित को माने सर्वोपरि
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी व पीटीएस का दौरा किया। उन्होंने महिला रिक्रूट के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और नारी शक्ति समाज को नई दिशा देगी। उन्होंने रिक्रूट से बातचीत की और प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने परिसर में पौधरोपण भी किया और बच्चों से मुलाकात की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को 26वीं वाहिनी पीएसी व पीटीएस स्थित आरटीसी पहुंचीं। इस परिसर में उनका यह पहला आगमन था। दो घंटे के प्रवास में उन्होंने महिला रिक्रूट के प्रदर्शन की भूरी-भूरी सराहना की। अभिभाषण में कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और नारी शक्ति समाज को नई दिशा देने में सबसे आगे रहेगी।
राज्यपाल ने कहा कि अनुशासित बल केवल सुरक्षा का नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी दायित्व निभाते हैं। दहेज और अपराध जैसी समस्याओं का जिक्र करते हुए आपरेशन सिंदूर को नारी शक्ति के लिए प्रेरणादायक बताया।
उन्होंने रिक्रूट से कहा, आप अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुकी हैं। आपकी जिम्मेदारी केवल पद तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज की सुरक्षा भी है। याद रखिए, राष्ट्र सर्वोपरी है और उसी के लिए जीना सर्वोच्च कर्तव्य है।रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण करते हुए राज्यपाल ने मेस, बैठक हाल, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर उपकरण, हवादार कमरे और नई वाशिंग सुविधाओं को देखा।
रिक्रूट से बातचीत कर 35 दिन के प्रशिक्षण की जानकारी ली। परिसर में पौधरोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।परेड ग्राउंड पर पुलिस माडर्न स्कूल के बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बच्चों को चाकलेट देकर उन्होंने आशीर्वाद दिया। महिला प्रशिक्षुओं ने सूर्य नमस्कार और ताड़ासन जैसे योगासनों का प्रदर्शन किया, इसके बाद फुट ड्रिल की शानदार प्रस्तुति दी।
दो घंटे तक चले कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और पीएसी बैंड की धुन के साथ हुआ। इस दौरान पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) तिलोत्तमा वर्मा, एडीजी पीएसी रामकृष्ण स्वर्णकार, एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन, आईजी पीएसी मध्य जोन डा. प्रीतिंदर सिंह, डीआइजी पीएसी अयोध्या अरुण कुमार श्रीवास्तव, सेनानायक निहारिका शर्मा, उपसेनायक अशोक कुमार वर्मा और सहायक सेनानायक संजय नाथ तिवारी,एसपीओ वीडी मिश्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- दीक्षा समारोह: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी शोध व नवाचार की चमक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन
1100 रिक्रूट ले रहीं प्रशिक्षण :
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 में भर्ती हुईं 1100 महिला रिक्रूट का प्रशिक्षण 26 वीं वाहिनी पीएसी और पीटीएस में बने प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा है। प्रशिक्षण शुरू होने के दूसरे दिन हंगामा होने पर पीटीसी के डीआइजी रोहन पी कनय को हटा दिया गया था। वहीं पीएसी में हंगामा होने पर कमांडेंट व आरटीसी प्रभारी को निलंबित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।