Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षा समारोह: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी शोध व नवाचार की चमक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन

    गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षा समारोह में विज्ञान संकाय द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। छात्रों ने विभिन्न विभागों से मॉडल और शोध परियोजनाएं प्रस्तुत कीं जिनमें हाइपरलूप ट्रेन मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।

    By Prabhat Pathak Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    दीक्षा समाराेह: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी शोध व नवाचार की चमक

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षा समारोह पर विज्ञान संकाय की ओर से भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। “एक्सप्लोरिंग बियोंड बाउंड्रीज–साइंस फॉर सोसाइटी, साइंस फॉर ह्यूमैनिटीज” थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में संकाय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपने कार्यशील मॉडल और शोध परियोजनाएं प्रस्तुत कर वैज्ञानिक प्रतिभा व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो.पूनम टंडन की मौजूदगी में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के नवीन प्रयोगों और शोध कार्यों के लिए प्रेरित किया।

    फिजिक्स विभाग ने “आयनिक थ्रस्टर” और “हाइपरलूप ट्रेन

    भविष्य की परिवहन तकनीक” पर मॉडल प्रस्तुत किए। वनस्पति विज्ञान विभाग ने “जलवायु परिवर्तन का खाद्य सुरक्षा पर प्रभाव” एवं “फास्फोरस चक्र में शैवाल की भूमिका” जैसे विषयों पर अपने शोध कार्य दिखाए। 

    सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग ने “क्रिस्पर-कैस 9 तकनीक” पर मॉडल प्रदर्शित किया, जबकि फॉर्मेसी विभाग ने “हाइड्रोपोनिक तकनीक” और “ताली आधारित लाइट स्विच आन-आफ” पर कार्य प्रस्तुत किया। 

    मत्स्य विज्ञान विभाग ने “सतत एकीकृत मछली पालन” पर प्रयोग दिखाया और रक्षा अध्ययन विभाग ने “आईएनएस विक्रमादित्य” पर मॉडल प्रस्तुत किया।

    इनमें रंजना, मीनाक्षी और प्रियेश द्वारा प्रस्तुत ‘हाइपरलूप ट्रेन : भविष्य की परिवहन तकनीक’ आकर्षण का केंद्र रहा, जो काफी सराही गई। विद्यार्थियों के शोध-आधारित प्रयोगों और नवाचारपूर्ण विचारों को विशेष रूप से सराहा गया। 

    संयोजन डाॅ.  अपरा त्रिपाठी ने किया। आयोजन में डाॅ. सिंटू कुमार, डाॅ. राकेश पांडेय, डाॅ. साहिल महफूज़, डाॅ.  प्रियंका भारती, डाॅ. सुशील कुमार, डाॅ. सरिता सिंह, अशीरवाद जायसवाल, डाॅ. पंकज कुमार श्रीवास्तव व डाॅ. जितेंद्र कुमार का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

    बच्चों के साथ मिला सम्मान तो हर्षित हुए अभिभावक

    कुलाधिपति ने दीक्षा समारोह के पहली बार पदक विजेता विद्यार्थियों के माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर उन्हें भी इस सम्मान में शामिल किया। जिन विद्यार्थियों को चार या उससे अधिक पदक मिले थे उनके माता-पिता को मंच पर बुलाया गया। 

    कुलाधिपति ने उनसे बात कर उत्साहवर्धन किया। मंच पर आकर और सम्मान पाकर मेडल पाने वाले अभिभावकों के चेहरे गर्व से खिल उठे। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अद्भुत क्षण था।

    मुख्य अतिथि को डीएससी की मानद उपाधि

    44वें दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार पद्मश्री प्रो.आशुतोष शर्मा को डीएससी (डॉक्टर ऑफ साइंस) की मानद उपाधि गोवि की तरफ से कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रदान की।

    कैंसर पर आधारित पुस्तक का राज्यपाल ने किया लोकार्पण

    राज्यपाल ने कैंसर जागरूकता पर आधारित पुस्तक 'युवा संचार–जागो युवा, बदलो जिंदगी' का लोकार्पण किया। यह पुस्तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान द्वारा विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। अस्पताल के संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला ने बताया कि इस पुस्तक में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव, पहचान एवं समय पर उपचार से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं।