Move to Jagran APP

Railway News: गोरखपुर-गोंडा और नौतनवा पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी

14 मार्च से गोरखपुर-गोंडा और 15 मार्च से गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा। 14 मार्च से गोंडा-बहराइच पैसेंजर का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 10:13 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 10:13 AM (IST)
गोरखपुर-गोंडा और नौतनवा पैसेंजर ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर-गोंडा और गोरखपुर- पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की भी हरी झंडी मिल गई है। 14 मार्च से गोरखपुर-गोंडा और 15 मार्च से गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा। ट्रेनों के चलने से पहले स्टेशनों के जनरल टिकट काउंटर खोल दिए जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14 मार्च से गोंडा-बहराइच पैसेंजर का संचालन भी शुरू हो जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस (अनारक्षित) के रूप में चलाई जाएंगी। ताकि अतिरिक्त भीड़ न हो और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

05375 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित एक्सप्रेस 14 मार्च से प्रतिदिन अपराह्न 03.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल, आनंदनगर, लेहड़ा, सिद्धार्थनगर, बढऩी, तुलसीपुर और बलरामपुर के रास्ते रात 09.45 बजे गोंडा पहुंचेगी।

05376 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस 15 मार्च से रोजाना सुबह 07.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुभागपुर, बलरामपुर, लक्ष्मणपुर, तुलसीपुर, बढऩी, सिद्धार्थनगर, लेहड़ा और आनंदनगर के रास्ते अपराह्न 01.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05377 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित एक्सप्रेस 15 मार्च से रोजाना शाम को 04.00 बहे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल, मानीराम, कौडिय़ा जंगल और पीपीगंज होते हुए आनंदनगर के रास्ते शाम 06.17 बजे नौतनवां पहुंचेगी।

05378 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस 16 मार्च से रोजाना सुबह 06.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बरवा कलां हाल्ट, नई कोट, भागीरथपुर, लक्ष्मीपुर  के रास्ते आनंदनगर होते हुए 08.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

31 मार्च को गोरखपुर से रवाना होगी दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन

दक्षिण भारत का भ्रमण करने की इ'छा रखने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 31 मार्च को गोरखपुर से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाई जाएगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने यात्रा के लिए 12 अप्रैल तक 13 दिन का टूर पैकेज तैयार किया है। इस दौरान यात्री रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता के अनुसार ट्रेन में गोरखपुर, देवरिया, बेल्थरा, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी में बैठने की सुविधा मिलेगी। टिकटों की आनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.