Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी की नीतियों ने लुभाया, रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री लगाने कोलकाता से आया

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:22 PM (IST)

    गोरखपुर में औद्योगिक विकास के कारण उद्यमी अशोक प्रसाद हावड़ा से वापस आकर गीडा में रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री स्थापित कर रहे हैं। पांच करोड़ की लागत से शुरू हो रही इस फैक्ट्री में 150 मशीनें होंगी और 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। गीडा गारमेंट पार्क में 60 इकाइयां स्थापित हो रही हैं जिससे गोरखपुर रेडीमेड गारमेंट का हब बनेगा।

    Hero Image
    पांच करोड़ के निवेश के साथ शुरू होगी फैक्ट्री, 250 लोगों को मिलेगा रोजगार

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरक्षनगरी में औद्योगिक विकास की बदली हुई परिस्थितियों की वजह से न सिर्फ बड़े औद्योगिक घराने यहां उद्योग स्थापित करने के लिए आगे आ रहे हैं बल्कि दूसरे प्रदेशों में उद्योग स्थापित करने वाले गोरखपुर के उद्यमी भी लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक प्रसाद ऐसे ही उद्यमियों में शामिल हैं जो गोरखपुर की बदली परिस्थितियों और औद्योगिक विकास की संभावनाएं से खींचे हुए गोरखपुर में अपना रेडीमेड गारमेंट उद्योग स्थापित कर रहे हैं।

    मूल रूप से गोरखपुर के भीटी रावत निवासी अशोक प्रसाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रेडीमेड गारमेंट संबंधित अपनी इंडस्ट्री संचालित करते हैं।टी-शर्ट, बरमूडा, ट्राउजर, लैगी समेत अन्य कई प्रकार के रेडीमेड गारमेंट तैयार करते हैं, जिनका देश के विभिन्न राज्यों में निर्यात होता है।

    कच्चा माल मंगाने के बाद बाजार में इसे तैयार कराते हैं। वहां के कारीगरों पर उनकी निर्भरता रहती है। ऐसेे में पिछले कुछ वर्षों में गोरखपुर में औद्योगिक विकास संबंधित बेहतर परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने गीडा स्थित गारमेंट पार्क में रेडीमेड गारमेंट संबंधित अपनी फैक्ट्री स्थापित करने का निर्णय लिया।

    गीडा सेक्टर 26 स्थित गारमेंट पार्क में उन्हें औद्याेगिक भूखंड आवंटित हुआ है, जिसमें उन्होंने फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर दिया है। नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है।

    150 मशीन के साथ शुरू होगी फैक्ट्री

    अशोक प्रसाद ने कहा कि करीब पांच करोड़ की लागत से 150 मशीनों के साथ अपनी फैक्ट्री शुरू कर रहे हैं। इसमें कम से कम 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां आसानी से दक्ष कारीगर मिल जाएंगे। जो युवा रोजगार की तलाश में दिल्ली, पंजाब जाकर जीवन यापन कर रहे हैं, वह काम के बेहतर विकल्प मिलने पर अपने घर लौट आएंगे।

    ऐसे में यहां दक्ष कारीगारों की कोई कमी कभी नहीं रहेगी। मांग बढ़ने के साथ ही अगले वर्ष तक इस फैक्ट्री का और विस्तार किया जाएगा। फिलहाल गोरखपुर के आसपास के जिलों के अलावा दिल्ली, पंजाब, बिहार और नेपाल यहां के उत्पादाें का निर्यात किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Puja Special Trains: गोरखपुर-नई दिल्ली समेत गाजियाबाद में रुकेंगी 22 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को राहत

    गीडा औद्योगिक क्षेत्र में लगातार औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से उन्हें हरेक तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेडीमेड गारमेंट संबंधी इकाइयां भी लगातार बढ़ रही हैं। -रामप्रकाश, एसीईओ, गीडा

    गारमेंट पार्क में स्थापित हो रही हैं 60 इकाइयां

    गीडा गारमेंट पार्क गोरखपुर के गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र के सेक्टर 26 में विकसित किया जा रहा है, जो गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट हब बनाने के उद्देश्य से 60 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जा रहा है। इस पार्क में लगभग 60 गारमेंट इकाइयों के लिए भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। कुछ इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं।