Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Flood Alert: राप्ती और रोहिन का बढ़ा जलस्तर, रेग्युलेटर के गेट किए बंद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    गोरखपुर में राप्ती और रोहिन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके कारण शहर के नालों में जलभराव हो गया है। नगर निगम ने बांध किनारे बने सभी रेगुलेटर के गेट बंद कर दिए हैं और पंपिंग स्टेशनों को सक्रिय कर दिया है। निचले इलाकों के निवासियों ने पंपिंग स्टेशनों के ठीक से काम न करने की शिकायत की है।

    Hero Image
    नदी का जलस्तर शहर के नालों के जलस्तर से ऊपर होने लगा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राप्ती और रोहिन नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ाेतरी होती जा रही है। इसकी वजह से नदी का जलस्तर शहर के नालों के जलस्तर से ऊपर होने लगा है और नदी का पानी शहर में आने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी वजह से नगर निगम ने बांध किनारे बनाए गए सभी रेग्युलेटर के गेट बंद कर दिए हैं। वहीं, दिन में हुई झमाझम वर्षा की वजह से शहर के निचले इलाकों में काफी जलभराव हो गया।

    बुधवार को बसियाडीह, इलाहीबाग, मिर्जापुर, डोमिनगढ़, बहरामपुर, महेवा आदि रेग्युलेटर के गेट गिरा दिए गए हैं। साथ ही रेग्युलेटर के गेट को बंद कर सभी पंपिंग स्टेशन को लगातार चलाया जा रहा है।

    हालांकि शहर के निचले इलाके के लोगों का आरोप है कि पंपिंग स्टेशन के पंपों को लगातार नहीं चलाया जा रहा है। इसकी वजह से वर्षा होने के बाद काफी देर तक जलभराव की स्थिति बनी रह रही है।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में कृत्रिम फूलों से सजा बाजार, अब घर सजाने की बारी

    जफर कालोनी के इरफान अहमद ने कहा कि मंगलवार की रात यहां काफी भर गया था, लेकिन जब डोमिनगढ़ पंपिंग स्टेशन जाकर जांच की गई तो पंप नहीं चलाया जा रहा था।

    क्षेत्रीय पार्षद श्रवण पटेल ने कहा कि बुधवार को पंपिंग स्टेशन के सभी पंपों को चलवाया गया। जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ सभी रेग्युलेटर के गेट को बंद करा दिया गया है। एई और जेई की मौजूदगी में सभी पंप चलवाए जा रहे हैं।