Gorakhpur Flood Alert: सरयू और राप्ती नदी की बाढ़ में घिरे डेढ़ दर्जन गांव, आवाजाही ठप
गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू और राप्ती नदी के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कई गांव पानी से घिरे हुए हैं जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ज्ञानकोल में नदी की कटान से कई परिवार बेघर हो गए हैं और प्रशासन ने गांव खाली करने का नोटिस जारी किया है पर ग्रामीण घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

संवाद सूत्र,मधुपुर/पटनाघाट/बड़हलगंज। सरयू व राप्ती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बड़हलगंज ब्लॉक का कछार क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया है। करीब डेढ़ दर्जन गांवों के चारों ओर पानी भर जाने से लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं। संपर्क मार्गों पर पानी चढ़ने से आवाजाही ठप हो गई है और लोग नाव के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं।
राप्ती नदी की बाढ़ से लखनौरी, लखनौरा, हिगुंहार, खोहियापट्टी, बिहुआ उर्फ अगलगौआ, जगदीशपुर, सुबेदारनगर माझा, मच्छरगांवा व मैभरा गांव घिर गए हैं। वहीं सरयू नदी का पानी ज्ञानकोल, कोलखास, जैतपुर, बल्थर, कोटियानिरंजन, खैराटी, अजयपुरा, गोरखपुरा, कोटियादीपशाह, मूसाडोही, बगहा देवार और बरडीहा गांव तक पहुंच चुका है।
कई गांवों के आसपास की फसलें डूब गई हैं और पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है। संपर्क मार्गों में सिधेगौर–बिहुआ व डेरवा–जगदीशपुर मार्ग पर राप्ती नदी का पानी चढ़ गया है, जबकि सरयू नदी से खैराटी–कोटियानिरंजन मार्ग डूब गया है।
प्रशासन ने ज्ञानकोल, बगहा देवार, कोटियानिरंजन और खैराटी गांव में नाव लगवाई है। लेकिन बिहुआ गांव के लोगों ने भी तत्काल नाव की व्यवस्था की मांग की है।
ज्ञानकोल गांव में सरयू नदी की कटान ने दो और परिवारों को बेघर कर दिया। शुक्रवार को मोहन यादव का मकान और उसके बगल में जनार्दन यादव की झोपड़ी नदी में समा गई। इससे पहले बंशी यादव का मकान भी नदी लील चुकी है।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Flood Alert: तेजी से बढ़ रहा राप्ती-रोहिन का जलस्तर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
अब नदी की धार सीधे कंता यादव के मकान से टकरा रही है, जिससे फूलचंद यादव, रामजीत यादव, सबरजीत यादव, जनार्दन यादव, जयप्रकाश यादव और अशोक यादव सहित 16 परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने गांव को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन कछारवासी अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
चार गांवों में पांच नावें लगाई गई हैं। ज्ञानकोल को पानी में डूबा हुआ घोषित कर दिया गया है। कटान अधिक होने के कारण सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया गया है। -सत्येंद्र मौर्य, तहसीलदार, गोला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।