Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liquor Shops Lottery: गोरखपुर में 7 शराब की दुकानें खाली, आवंटियों ने नहीं दिखाई रुचि

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:15 AM (IST)

    Liquor Shops Lottery गोरखपुर आबकारी विभाग की 580 शराब की दुकानों में से 7 दुकानें अभी भी खाली हैं। आवंटियों ने इन दुकानों में रुचि नहीं दिखाई है। विभाग ने 12 मार्च तक लाइसेंस शुल्क जमा करने का समय दिया था लेकिन आवंटी नहीं पहुंचे। अब 15 मार्च तक का एक और मौका दिया गया है। इसके बाद भी फीस नहीं जमा करने पर नया आवेदन निकाला जाएगा।

    Hero Image
    गोरखपुर में 580 दुकानों का आवंटन हुआ था आवंटन। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Liquor Shops Lottery: आबकारी विभाग सात दुकानें अभी खाली है। बिक्री अच्छी न होने आवंटी इन दुकानों पर रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि छह मार्च को 580 दुकानों का आवंटन करने के बाद 12 मार्च तक लाइसेंस शुल्क जमा करने का समय दिया गया था। लेकिन, वह नहीं पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आबकारी विभाग ने उन्हें एक और मौका 15 मार्च तक का दिया है। बताया है कि दो दिन बैंक के बंद होने के चलते मौका दिया गया है। इसके बाद भी फीस नहीं जमा करने पर नया आवेदन निकाला जाएगा।

    छह मार्च को गोरखपुर क्लब में हुई लाटरी में 60 मिनट में शराब की 580 दुकानों की लाटरी निकल गई थी। जिनके नाम से लाटरी निकली थी वह बहुत खुश हुए थे, इधर विभाग लाइसेंस शुल्क निर्धारित करते हुए 12 मार्च तक जमा करने का समय दिया। लेकिन अंतिम तारीख गुजरने के बाद सात दुकानों का लाइसेंस शुल्क नहीं जमा हो सका है।

    शराब की दुकानों का आवंटन। जागरण 


    इसे भी पढ़ें- Liquor shop license: लाइसेंस फीस से ज्यादा आबकारी विभाग ने आवेदन में कमाएं, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

    इनमें सर्वाधिक छह देसी शराब की दुकानें हैं। वहीं एक दुकान कंपोजिट की है। जबकि देसी की 322 दुकानों के लिए आठ हजार 191 लोगों ने आवेदन किया था। इसमे छह दुकानों का फीस नहीं जमा हुआ। वहीं कंपोजिट की 211 दुकानों में से एक का लाइसेंस शुल्क नहीं जमा हुआ है। हालांकि माडल शाप की सभी 13 दुकानों का आवंटियों ने लाइसेंस शुल्क जमा कर दिया है।

    विभाग के लोगों का कहना है कि जिसके नाम से लाटरी निकली थी, उसे कई बार बुलाया गया। लेकिन वह दुकान बिक्री के लिहाज से अच्छी नहीं होने से आवंटी ने रूचि नहीं दिखाई।

    इसे भी पढ़ें- Liquor Shop License E-Lottery: गोरखपुर में सात को मिला भाग्य का साथ, पांच पर नहीं था किसी दूसरे का दावा

    जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि छह देसी व एक कंपोजिट का लाइसेंस शुल्क नहीं जमा हुआ है। इन दुकानों के आवंटियों को 15 मार्च तक का समय दिया गया है। नहीं जमा होने पर नये सिरे से आवेदन मांगा जाएगा। यह प्रक्रिया होली के बाद शुरू होगी।

    बता दें कि आबकारी विभाग ने दुकानों का आवंटन करने के बाद लाइसेंस फीस भी जारी कर दिया है। इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 21 दुकानों ने विभाग को फीस से पहले ही दो से तीन गुणा की आमदनी करा दी है।