Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर का यह मार्ग बनेगा टू लेन, 98 करोड़ से चकाचक होंगी आठ सड़कें; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:07 PM (IST)

    गोरखपुर में सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने कमर कस ली है। एयरपोर्ट से रजही कैंप होते हुए तुर्रा नाला तक की सड़क अब दो लेन बनेगी। इसके अलावा जिले की आठ अन्य सड़कों का भी निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं पर कुल 98 करोड़ 76 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर की सड़कें होंगी चकाचक। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को ठीक करने और चौड़ा करने में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) जुट गया है। एयरपोर्ट से रजही कैंप होते हुए तुर्रा नाला तक अब सड़क दो लेन बनेगी। इस इलाके का तेजी से विकास हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर से सटे होने के कारण तेजी से लोग इस क्षेत्र में जमीन खरीदकर मकान बना रहे हैं। एक लेन सड़क होने से रोजाना जाम को देखते हुए कई दिनों से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग हो रही थी। यह काम निर्माण खंड तीन कराएगा। शासन ने आठ सड़कों के निर्माण के लिए 98 करोड़ 76 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए चार करोड़ 82 लाख 36 हजार रुपये जारी किए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इन 4 जिलों में सात चकाचक सड़कों का होगा निर्माण, लखीमपुर खीरी को मिली पुल की सौगात

    आठ सड़कों के निर्माण के लिए धन अवमुक्त किया गया है। जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू कराया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा के अंदर निर्माण के लिए निगरानी की जाएगी। -अरविंद सिंह, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड दो, पीडब्लूडी

    सड़कों का होगा चौ

    सड़क और लागत

    • गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग से गहिरा भूमिहारी टोला, लाला टोला, धोबौली होते हुए मोतीराम अड्डा झंगहा मार्ग को डेढ़ लेन यानी साढ़े पांच मीटर चौड़ाई में बनाने का कार्य होगा। इसकी लंबाई 8.90 किलोमीटर है। निर्माण पर 18 करोड़ 47 लाख 63 हजार रुपये खर्च होंगे।
    • गोरखपुर एयरपोर्ट से रजही कैंप होते हुए तुर्रा नाला मार्ग का दो लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। लंबाई 4.20 किलोमीटर है। निर्माण पर 14 करोड़ 48 लाख 82 हजार रुपये खर्च होंगे।
    • हरैया-भिलौरा-पेवनपुर-अहिरौली-छपिया-तालनवर होते हुए एकला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा। 11.40 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 24 करोड़ 26 लाख 17 हजार रुपये खर्च होंगे।

    इसे भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का सर्वे एक महीने बढ़ा, अपने पक्के घर के लिए जल्द करें आवेदन