Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में शोभायात्रा मार्ग पर जमीन से आसमान तक रहेगी सुरक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    गोरखपुर में दशहरा पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को देखते हुए जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। एंटी ड्रोन सिस्टम एटीएस कमांडो भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। शोभायात्रा मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी और ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    विजयदशमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण वो रिहर्सल करते अधिकारीगण। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दशहरा के दिन गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। इस बार जमीन से आसमान तक की सुरक्षा के प्रबंध किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभायात्रा मार्ग पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात रहेगा और एटीएस कमांडो की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। इसके अलावा चार एएसपी, 15 सीओ, 19 निरीक्षक, 87 दारोगा, तीन कंपनी पीएसी के अलावा 500 से अधिक सिपाहियों की ड्यूटी लगी है। शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाले 252 घरों के अंदर और छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा हर 500 मीटर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

    बुधवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी एस चनप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीण, एसएसपी राजकरन नय्यर और एसपी सिटी अभिनव त्यागी समेत अन्य ने शोभा यात्रा मार्ग का निरीक्षण व रिहर्सल किया। इस दौरान जो भी खामिया मिली अधिकारियों उसे तत्काल सही कराया। साथ ही रिहर्सल के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की शोभायात्रा के दिन जिस जगह ड्यूटी लगाई गई, उन्हें वहां तैनात कर खामियों को जांचा-परखा गया।

    गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर से जब शोभायात्रा निकलेगी उस दौरान चारपहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगा। यह व्यवस्था शोभायात्रा समाप्त होने तक प्रभावी होगी।

    यह भी पढ़ें- बर्डघाट रामलीला: आज राघव उतारेंगे मां शक्ति की आरती, मां करेंगी प्रदक्षिणा, 1948 से चली आ रही परंपरा

    रिहर्सल के पूर्व एसएसपी ने गोरखनाथ थाने में मुख्यमंत्री सुरक्षा टीम के साथ ही ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सबकी जिम्मेदारी तय कर दी थी। एसएसपी ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

    बैठक के दौरान अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बताई गई और यह कहा गया कि वे अपने-अपने सर्किल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को समय से ब्रीफ करें। वहीं प्रशासन की तरफ से 100 से अधिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। एडीएम रैंक के चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को पूरे जिले की जिम्मेदारी दी गई है। ये शोभा यात्रा से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक की निगरानी करेंगे।