Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो कॉल उठाते ही खाते से निकल गए 1.27 लाख रुपये, पीड़ित ने बैंक कर्मचारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:22 AM (IST)

    गोरखपुर में एक युवक के खाते से वीडियो कॉल रिसीव करते ही 1.27 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में तिवारीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति के साइबर ठगी के शिकार होने पर 1.07 लाख रुपये वापस दिलाए।

    Hero Image
    साइबर अपराधियों के खाते से वापस कराए गए रुपये से जुड़ा दस्तावेज सौंपती तिवारीपुर पुलिस। - सौ. इंटनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, चरगांवा। साइबर अपराधियों ने युवक को वीडियो काल किया।काल रिसीव करते ही खाते से 1.27 लाख रुपये निकल गए।पीड़ित का आरोप है कि इस घटना में बैंककर्मियों की भी मिलीभगत है।शाहपुर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपराइच के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले आदर्श कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल को शाहपुर के संगम चौराहा स्थित इंडसइंड बैंक से 2.60 लाख रुपये का लोन लिया था। उसी दौरान बैंककर्मियों ने बताया था कि लोन वेरिफिकेशन के लिए वीडियो काल किया जाएगा।करीब एक महीने बाद उनके फोन पर वीडियो काल आया।जैसे ही उन्होंने काल रिसीव किया खाते से 1.27 लाख रुपये गायब हो गए।

    इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों से संपर्क किया तो उनका मोबाइल फोन बंद बता रहा था।घटना के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और शाहपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों बैंककर्मियों और एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।शाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    साइबर अपराधियों से वापस कराए 1.25 लाख रुपये

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर: साइबर ठगी होने पर समय पर सूचना दी जाए तो बचाई भी जा सकती है।इसका उदाहरण शनिवार को तिवारीपुर थाने में देखने को मिला।सुरजकुंड कालोनी में रहने वाले सुमित कक्कड़ ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 1.07 लाख रुपये वापस दिलाए।

    यह भी पढ़ें- Ayodhya News: साइबर ठगों ने अपनाया धोखाधड़ी का नया दांव, बिना कॉल और ओटीपी के खाते से कट गए 59 हजार 399 रुपये

    एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि साइबर ठगी होते ही सुमित ने तिवरीपुर थाना पुलिस के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।तत्काल काल किया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर गौरव वर्मा व उपनिरीक्षक अनीषा गौतम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। बैंक से संपर्क कर लेन-देन रोकवाया गया और पूरी रकम सुरक्षित कराई गई।

    एसपी ने बताया कि ठगी की घटना होने पर अगर 30 मिनट के भीतर पीड़ित पुलिस या हेल्पलाइन को जानकारी दे देता है तो रकम सुरक्षित कराई जा सकती है।