Ayodhya News: साइबर ठगों ने अपनाया धोखाधड़ी का नया दांव, बिना कॉल और ओटीपी के खाते से कट गए 59 हजार 399 रुपये
अयोध्या में एक अधिवक्ता के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने बिना ओटीपी के 59399 रुपये उड़ा दिए। अधिवक्ता को बैंक से संदेश मिलने पर धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। बैंक ने तत्परता दिखाते हुए खाते से निकली धनराशि को वापस कराया। अधिवक्ता ने फ्लिपकार्ट अमेज़न और विभिन्न मंत्रालयों से भी कार्रवाई की मांग की है।

संवाद सूत्र, अयोध्या। साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का नया दांव अपनाया है, जिसने नई चिंता खड़ी कर दी है। कॉल और ओटीपी के बिना ही एक अधिवक्ता के खाते से धनराशि पार कर दी गई। अधिवक्ता को बैंक से मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला तो उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क कर कार्रवाई सुनिश्चित की, जिससे उनके खाते से धनराशि कटने से बच गई।
कौशलपुरी कालोनी निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में अधिवक्ता हैं। लखनऊ में भी उनका आवास है। गत 25 अगस्त को वह न्यायालय से लौट रहे थे, तभी उनके पास बैंक से एक के बाद एक चार संदेश आए, जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड से 59 हजार 399 रुपये व्यय होने का संदेश था।
अधिवक्ता ने बताया कि उनको कोई काल नहीं आई और न ही किसी अंजान नंबर से ओटीपी पूछा गया फिर भी उनके क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की गई। धनराशि फ्लिप कार्ट और अमेजन के खाते में गई थी। इसकी सूचना उन्होंने बैंक को दी एवं साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
अधिवक्ता की शिकायत पर बैंक ने उनके खाते से निकली धनराशि को होल्ड करा कर वापस कराया। इसमें बैंक की कार्रवाई अभी चल रही है, लेकिन इस साइबर अपराध ने एक नई चुनौती उत्पन्न कर दी है।
अधिवक्ता ने फ्लिप कार्ट और अमेजन में शिकायत दर्ज कराने के साथ विदेश मंत्रालय, आरबीआइ, उपभोक्ता मंत्रालय को भी पत्र लिखकर प्रकरण से अवगत कराते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने एवं शिकायत का समुचित माध्यम विकसित करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।