Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में तिहरे हत्याकांड का आरोपी दुकानदार के बेटे को घेरा, पीटा और कहा- जिंदा नहीं छोड़ेंगे

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:34 AM (IST)

    गोरखपुर के गगहा में एक चाय दुकानदार के बेटे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ युवकों ने पुरानी कहासुनी को लेकर दुकानदार के बेटे को पीटा और धमकाया। बचाने आए परिवार के एक अन्य सदस्य को भी घायल कर दिया गया। आरोपियों में तिहरे हत्याकांड के एक आरोपित का भाई भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में शनिवार की शाम मनबढ़ों ने दुकानदार के बेटे को रास्ते में घेरकर पीट दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार का युवक पहुंचा तो उसे भी लहूलुहान कर दिया।आसपास के लोग जुटे तो जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपितों में गगहा में तिहरे हत्याकांड का भाई भी शामिल है। गगहा थाना पुलिस दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशपुरवा निवासी लखनचंद चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम पांच बजे उनका बेटा विशाल सब्जी लेकर दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसे घेर लिया और दुकान पर हुई पुरानी कहासुनी का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

    विरोध करने पर उन्होंने विशाल को पीट डाला। शोरगुल सुनकर परिवार का गोलू गौड़ मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। धमकाते हुए आरोपित फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! शहर भर से जलभराव खत्म करने के लिए सरकार का मास्टर प्लान तैयार

    लखनचंद ने तहरीर में साफ लिखा है कि मारपीट में शामिल एक युवक गगहा में तीन लोगों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी का भाई है। घटना की जानकारी मिलते ही गगहा पुलिस सक्रिय हुई और केस दर्ज कर लिया।

    थाना प्रभारी सुशील चौरसिया ने कहा आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।