Indian Railway News: आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल विशेष गाड़ी की समय सारिणी बदली, नए समय से होगा संचालन
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया है। यह विशेष गाड़ी 14 फेरों में चलेगी और इसका रूट भी बदल दिया गया है। आसनसोल से यह गाड़ी रात 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 1045 बजे गोरखपुर पहुंचेगी जबकि वापसी में गोरखपुर से दोपहर 145 बजे चलकर अगले दिन सुबह 350 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से संचालित 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के संचालन समय में बदलाव किया गया है। 14 फेरों में चल रही गाड़ी को नया ठहराव भी प्रदान किया गया है।
रेलवे प्रशासन से जारी सूचना के अनुसार 03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 10 अगस्त तक प्रतिदिन आसनसोल से 21:00 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 21:30 बजे, मधुपुर से 22:25 बजे, जसीडीह से 23:05 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00:30 बजे, जमुई से 00:50 बजे, किऊल से 01:13 बजे, लक्खीसराय से 01:20 बजे, मनकठा से 01:30 बजे, डुमरी हाल्ट से 01:38 बजे, बड़हिया से 01:46 बजे, हाथीदह से 02:00 बजे, मोकामा से 02:12 बजे, बाढ़ से 02:35 बजे, अथमलगोला से 02:47 बजे, बख्तियारपुर से 03:02 बजे, खुसरुपुर से 03:19 बजे, फतुहा से 03:31 बजे, पटना साहिब से 03:45 बजे, राजेंद्र नगर टर्मिनल से 03:57 बजे, पटना से 04:20 बजे, पाटलिपुत्र से 04:50 बजे, परमानंदपुर से 05:22 बजे, दिघवारा से 05:39 बजे, बड़ागोपाल से 05:51 बजे, छपरा से 07:00 बजे, सीवान से 08:05 बजे तथा देवरिया सदर से 09:12 बजे छूटकर गोरखपुर 10:45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 11 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 13:45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15:10 बजे, सीवान से 16:25 बजे, छपरा से 17:50 बजे, बड़ागोपाल से 18:22 बजे, दिघवारा से 18:34 बजे, परमानंदपुर से 18:52 बजे, पाटलिपुत्र से 20:00 बजे, पटना से 20:35 बजे, राजेंद्र नगर टर्मिनल से 20:45 बजे, पटना साहिब से 20:57 बजे, फतुहा से 21:14 बजे, खुसरुपुर से 21:26 बजे, बख्तियारपुर से 21:43 बजे, अथमलगोला से 21:55 बजे, बाढ़ से 22:07 बजे, मोकामा से 22:34 बजे, हाथीदह से 22:44 बजे, बड़हिया से 22:58 बजे, डुमरी हाल्ट से 23:05 बजे, मनकठा से 23:13 बजे, लक्खीसराय से 23:23 बजे, किऊल से 23:30 बजे, दूसरे दिन जमुई से 00:04 बजे, झाझा से 00:55 बजे, जसीडीह से 01:30 बजे, मधुपुर से 01:55 बजे तथा चित्तरंजन से 02:47 बजे छूटकर आसनसोल 03: 50 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।