Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: पोखरे में डूबने से बच्चे की मौत, ताल अमियार में मिला युवक का शव

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 11:07 AM (IST)

    गोरखपुर में एक दुखद घटना में, पोखरे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ ही, बेलीपार के ताल अमियार क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला है, ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पोखरे में डूबने से बालक की मृत्यु हो गई तो बेलीपार के ताल अमियार क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला। ठंड लगने से उसके मृत्यु का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोला संवाददाता के अनुसार थाना के चंदौली गांव में शनिवार को सुबह तीन वर्षीय बालक की पाेखरे में डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने बताया कि शनिवार की सुबह आरव पुत्र मोनू खिलौना लेकर खेत में सिंचाई कर रहे पिता के पास जा रहा था।

    खेत के बगल में ही एक पोखरा है। पैर फिसलने से वह पोखरे में गिर गया। काफी देर बाद पोखरे में ढूंढा गया तो उसका शव मिला। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर स्वजन को सिपुर्द कर दिया।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में खाद की दुकान किसी और के नाम, चला रहा था कोई और; FIR दर्ज

    बेलीपार संवाद सूत्र के अनुसार बांसगांव थाना के धोबहाघाट पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना लोगों ने बेलीपार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक पैंट पहना था।

    लोगों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले 40 वर्षीय विक्षिप्त युवक क्षेत्र में घूमते हुए दिखाई दिया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड के कारण युवक की मृत्यु हुई होगी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।