Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में SOG टीम पर हमला करवाकर भागने वाला पशु तस्कर गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही थी तलाश

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 08:41 AM (IST)

    गोरखपुर में एसओजी टीम पर हमला करके फरार हुए एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस तस्कर की काफी समय से तलाश थी। आरोपी पर एसओजी टीम पर हमला करवाने का आरोप है और वह लम्बे समय से पशु तस्करी में शामिल था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, पीपीगंज। एसओजी टीम पर हमला करवाकर भागने वाले पशु तस्कर रहसुल को पीपीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लंबे समय से पशु तस्करी के मामले में वांछित था। 18 नवंबर को एसओजी टीम सादी वर्दी में आरोपित को पकड़ने पहुंची थी। पकड़े जाने पर उसने बदमाश-बदमाश कहकर शोर मचाना शुरु कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे सुनकर टोले के सभी महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गए और एसओजी टीम से कहासुनी और हाथापाई करने लगे। इसी बीच महिलाओं ने दो सिपाहियों को दांत से काट लिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसका फायदा उठाते हुए आरोपित रहसुल मौके से फरार हो गया।

    सूचना पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला और टीम को वहां से ले आई। अगले दिन इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें चार लोगों को चिन्हित करते हुए केस दर्ज किया और गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Double Murder: साक्ष्य बता रहे कातिल ने पहले बेटी फिर ली मां की जान, पोस्टमार्टम से खुली क्रूरता की पोल

    मुख्य आरोपित की तलाश चल रही थी। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर नवनिर्मित अंडरग्राउंड के पास से आरोपित तस्कर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।