पूर्वांचल के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच तीन फेरा में चलेगी समर स्पेशल
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच तीन फेरों में समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 06529 बेंगलुरु से 12 19 और 26 मई को और ट्रेन संख्या 06530 गोरखपुर से 16 23 और 30 मई को चलेगी। इस ट्रेन से पूर्वांचल के लोगों को बेंगलुरु आने-जाने में सुविधा होगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेंगलुरु आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 06529/06530 नंबर की सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोरखपुर-सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु समर स्पेशल तीन फेरा में चलाई जाएगी।
यह समर स्पेशल सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 12, 19 एवं 26 मई को तथा गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 मई को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 और सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।
- 06529 सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोरखपुर समर स्पेशल शाम 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कडूरु, दावणगेरे, घटप्रभा, पुणे, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) प्रयागराज जंक्शन और वाराणसी होते हुए चौथे दिन सुबह 06:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में शाम होते ही इस चौराहे की सड़क हो जाएगी 'व्हीकल जोन', GDA करा रहा कायाकल्प
- 06530 गोरखपुर-सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु समर स्पेशल शाम 05:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, भटनी, मऊ, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) और पुणे होते हुए चौथे दिन सुबह 08:15 बजे सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु पहुंचेगी।
गोरखधाम से जाने के लिए कतार में खड़े यात्री। जागरण
इंटरसिटी छह घंटे लेट, देर रात तक भटकते रहे बनारस जाने वाले यात्री
रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार को गोरखपुर से बनारस जाने वाली 15103 नंबर की इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग छह घंटे लेट हो गई। बनारस जाने वाले सैकड़ाें यात्री परेशान रहे। कई यात्री स्टेशन से वापस लौट गए। अधिकतर देर रात तक प्लेटफार्म पर भटकते रहे।
इसे भी पढ़ें- India-Pak Tension: यूपी के इस शहर में चार अकाउंट इंटरनेट पर फैला रहे थे अफवाह, पुलिस ने कर दी कार्रवाई
जानकारों के अनुसार शाम 04.15 बजे से रवाना होने वाली इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री शाम चार बजे तक प्लेटफार्म नंबर 3/4 पर पहुंच गए। पांच बजे, छह बजे, सात और आठ बजे तक ट्रेन नहीं आई तो लोगों की परेशानी बढ़ गई। आक्रोशित लोग नाराजगी व्यक्त करने लगे।
यात्रियों को ट्रेन के बारे में अपडेट सूचना भी नहीं मिल पा रही थी। परेशान यात्री वापस हो लिए। पता चला कि ट्रेन अभी मानीराम में खड़ी है। ट्रेन नकहा पहुंचने के बाद भी प्लेटफार्म खाली नहीं होने के चलते ट्रेन घंटों खड़ी रही। रात दस बजे तक ट्रेन गोरखपुर नहीं पहुंची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।