Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Accident: लिंक एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, पूर्व मंत्री समेत छह पुलिसकर्मी घायल; पलट गई स्कॉर्पियों

    By Satish Kumar PandeyEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:24 PM (IST)

    लिंक एक्सप्रेस-वे पर सोमवार शाम पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह की एस्कार्ट में चल रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री की गाड़ी भी डिवाइडर से टकराई, लेकिन एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई और उन्हें बाएं हाथ में मामूली चोट आई। हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हुआ, जिसे बाद में बहाल किया गया।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज क्षेत्र के छतिहारी गांव के पास सोमवार की शाम आगे चल रहे डंपर के अचानक मुड़ने से पूर्व मंत्री व कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काफिले में चल रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, जिससे छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पूर्व मंत्री की कार डिवाइडर से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरबैग खुलने से उन्हें बड़ी चोट नहीं लगी लेकिन बायां कंधा फैक्चर हो गया ,बेहतर उपचार के लिए उन्हें लखनऊ भेजा गया है।सिकरीगंज थाना पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है।
    पूर्व मंत्री लखनऊ जा रहे थे।

    शाम लगभग 6:30 बजे उनका काफिला लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज के पास से गुजर रहा था। आगे चल रहे एक डंपर ने अचानक कट लेकर उतरने की कोशिश की, जिससे पीछे चल रही गाड़ियों के ब्रेक लगते ही संतुलन बिगड़ गया। एस्कार्ट में चल रही स्कॉर्पियो पलट गई और पीछे से आ रही पूर्व मंत्री की कार डिवाइडर से जा टकराई।

    दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ खजनी समेत सिकरीगंज और खजनी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल, और विधायक को बैंक रोड स्थित अग्रवाल हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हादसे की मुख्य वजह डंपर का मुड़ना व पूर्व मंत्री के काफिले की रफ्तार तेज होना बताया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे की लखनऊ लेन पर कुछ देर के लिए यातायात रोकना पड़ा। जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर रात तक मार्ग को दोबारा चालू करवा दिया।



    पूर्व मंत्री व कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार की शाम लखनऊ जा रहे थे।लिंक एक्सप्रेसवे पर उनके काफिले के आगे डंपर चल रहा था।सिकरीगंज के पास चालक ने कट से नीचे उतरने का प्रयास किया।दूरी कम होने की वजह से एस्कोर्ट वाहन व पूर्व मंत्री की कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाई जिसकी वजह से दुर्घटना हुई।घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।


    -

    जितेंद्र कुमार,एसपी दक्षिणी