Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: दिल्ली-गोरखपुर रूट पर पटरी से उतरी गोरखधाम एक्सप्रेस, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:12 PM (IST)

    Gorakhpur weather Update गोरखधाम एक्सप्रेस दिल्ली-गोरखपुर रूट पर पटरी से उतर गई है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। ट्रेन नियमित सुबह की बजाय रात को गोरखपुर पहुंच रही है और यात्रियों को भूखे-प्यासे ट्रेन में ही पूरा दिन बिताना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनों में विलंब और बढ़ने की संभावना है। गुरुवार को गोरखधाम 13 घंटे से अधिक की देरी से गोरखपुर पहुंची।

    Hero Image
    घने कोहरे के कारण लेट हो रही हैं ट्रेनें। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur Fog Alert पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख सुपरफास्ट ट्रेन गोरखधाम की रफ्तार दिल्ली-गोरखपुर रूट पर पटरी से उतर गई है। यह ट्रेन नियमित सुबह की बजाय रात को गोरखपुर पहुंच रही है। दिल्ली से गोरखपुर आने वाले यात्रियों का पूरा दिन भूखे-प्यासे ट्रेन में ही बीत जा रहा। यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही। गोरखधाम रेक समय से गोरखपुर नहीं पहुंचने के चलते कानपुर अनवरगंज जाने वाली चौरी चौरा भी लेट हो जा रही। यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को भी 12556 गोरखधाम 13 घंटे से अधिक की देरी से गोरखपुर पहुंची। हालांकि, रोजाना सात घंटे विलंब से चलने वाली 12554 वैशाली ढाई घंटे की देरी से ही गोरखपुर पहुंच गई। गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ठंड में ठिठुरते रहे। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यात्री कब तक ठंड में ठिठुरते रहेंगे।

    ट्रेनें में भूखे-प्यासे रहकर सुबह की बजाय रात को घर पहुंचेंगे। जानकारों का कहना है कि कोहरे में ट्रेनों का विलंबन और बढ़ेगा। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली-गोरखपुर रूट पर ही हो रही है। दरअसल, दिल्ली-कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर रूट पर एक तो कोहरा अधिक पड़ रहा, ऊपर से दिल्ली-कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का अधिक दबाव।

    Delhi to Gorakhpur Route ट्रेन लेट होने से लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। जागरण


    इस रूट पर रात के समय चलने वाली ट्रेनें सर्वाधिक विलंब हो रही हैं। दिल्ली या उसके पहले थोड़ा विलंब होते ही गोरखधाम पिछड़ जा रही हैं। यह ट्रेन बठिंडा से ही लेट से रवाना हो रही। ऐसे में दिल्ली से रात के समय कानपुर रूट परर विलंबित हो जा रही। विलंबन की यही स्थिति रही तो गोरखपुर से रवाना होने वाली गोरखधाम सहित अन्य ट्रेनें भी विलंबित हो जाएंगी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 55 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन सड़क, पाथ-वे का भी होगा निर्माण

    सप्तक्रांति समेत विभिन्न तिथियों में विलंबित होकर चलेंगी कई ट्रेनें

    उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-गाजियाबाद खंड के मध्य डासना स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है। कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में अवध-असम और सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंबित (रि-शिड्यूल) होकर चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार डासना स्टेशन यार्ड में ब्लाक लिए जाने के चलते ट्रेनों को रि-शिड्यूल एवं नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- रेलवे की सौगात: 50 रुपये कम हो गया इंटरसिटी के AC चेयरकार का किराया, हट गया सुपरफास्ट चार्ज

    विलंबित होने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • 22 जनवरी तथा 06, 12 एवं 20 फरवरी को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल होगी।
    • 28 जनवरी तथा 02 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 90 मिनट री-शिड्यूल होगी।
    • 02 फरवरी को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट री-शिड्यूल होगी।
    • 06 एवं 12 फरवरी को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner