Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की सौगात: 50 रुपये कम हो गया इंटरसिटी के AC चेयरकार का किराया, हट गया सुपरफास्ट चार्ज

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 04:54 PM (IST)

    Intercity Fare Reduced उत्तर पूर्व रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत चार ट्रेनों के किराए से सुपरफास्ट चार्ज हटा दिया गया है। इससे सभी श्रेणियों का किराया 12 से 90 रुपये तक कम हो गया है। गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर अब 50 रुपये कम में होगा। जानिए किन ट्रेनों के किराए में हुआ बदलाव।

    Hero Image
    गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी का किराया हुआ सस्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी से लखनऊ तक का सफर सुगम होने के साथ और सस्ता हो गया है। गोरखपुर- लखनऊ इंटरसिटी ही नहीं सुपरफास्ट से एक्सप्रेस बनते ही पूर्वोत्तर रेलवे की चार ट्रेनों के किराये से सुपरफास्ट चार्ज हट गया है। इन ट्रेनों की सभी श्रेणियों का किराया 12 से 90 रुपये कम हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस बनने के साथ ही ट्रेनों का नंबर भी बदल गया है। नए नंबर से चल रही इंटरसिटी के एसी चेयरकार का किराया भी 50 रुपये कम हो गया है। गोरखपुर से लखनऊ तक का किराया 475 की जगह अब 425 रुपये लगने लगा है। जनरल चेयरकार (टू एस) का किराया भी 132 से घटकर 120 हो गया है। इसी तरह गोरखपुर के रास्ते चलने वाली लखनऊ-पाटलीपुत्र और छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का किराया भी कम हो गया है।

    पूर्वोत्तर रेलवे ने नए साल में किराये में संशोधन कर अपने यात्रियों को सौगात दी है। सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाने के साथ उन्हें नए टाइम टेबल में भी शामिल कर लिया है। अब यह सभी सुपरफास्ट ट्रेनें एक्सप्रेस के रूप में चलने लगी हैं।

    एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया सुपरफास्ट का वसूल जा रहा था। जागरण


    दरअसल, यात्रियों की मांग पर एनईआर की यह चारों सुपरफास्ट ट्रेनें स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव बढ़ने के साथ एक्सप्रेस बन गई थीं। इसके बाद भी यह ट्रेनें रेलवे की फाइलों में सुपरफास्ट के रूप में दर्ज थीं। रेलवे भी इन एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया सुपरफास्ट का वसूल रहा था।

    इसे भी पढ़ें-  गोरखपुर से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ रवाना हुईं 100 स्पेशल बसें, संगमनगरी आना-जाना होगा आसान

    रेलवे का राजस्व तो बढ़ रहा था लेकिन यात्रियों को 12 से 75 रुपये अधिक किराया देना पड़ रहा था। इसको लेकर आम यात्रियों में रोष था। अधिक किराये की शिकायत रेलवे बोर्ड तक पहुंच गई थी। दैनिक जागरण ने भी यात्रियों की समस्याओं को रेखांकित करते हुए सिस्टम पर सवाल खड़ा किया था। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर किराया भी घटा दिया है।

    गोरखपुर रूट की इन ट्रेनों के बदल गए हैं नंबर

    • 12531/12532 गोरखपुर- लखनऊ जंक्शन- गोरखपुर एक्सप्रेस का नया नंबर 15031/15032
    • 12530/12529 लखनऊ जंक्शन- पाटलिपुत्र- लखनऊ जंक्शन का नया नंबर 15034/15033
    • 22531/22532 छपरा- मथुरा जंक्शन- छपरा एक्सप्रेस का नया नंबर 15109/15110

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 का पलट प्रवाह: काशी में श्रद्धालुओं का रेला, गंगा तट से बाबा के दरबार तक लगी कतार

    ऐसे लगता है सुपरफास्ट का चार्ज

    • सेकेंड क्लास : न्यूनतम 50 किमी का 15 रुपये
    • स्लीपर क्लास : न्यूनतम 200 किमी का 30 रुपये
    • एसी चेयरकार : न्यूनतम 150 किमी का 45 रुपये
    • एसी इकोनामी: न्यूनतम 300 किमी का 45 रुपये
    • एसी थ्री टियर : न्यूनतम 300 किमी का 45 रुपये
    • एसी टू टियर : न्यूनतम 300 किमी का 45 रुपये
    • एसी फर्स्ट : न्यूनतम 300 किमी का 75 रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner