Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: दिल्ली-गोरखपुर रेलमार्ग पर सरक रही सुपरफास्ट गोरखधाम, रात में पहुंच रहीं सुबह वाली एक्सप्रेस ट्रेनें

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 08:17 AM (IST)

    दिल्ली-गोरखपुर रेलमार्ग पर सुपरफास्ट गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन बुरी तरह प्रभावित है। ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतर गई है। दिल्ली- गोरखपुर रेलमार्ग पर सुपरफास्ट गोरखधाम एक्सप्रेस भी सरक रही है। सुबह वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी रात में गोरखपुर पहुंच रही हैं। ट्रेनें एक से 15 घंटे विलंब से चल रही हैं। भूखे-प्यासे यात्री रास्ते में परेशान हो रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्री ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे में दृश्यता कम होते ही ट्रेनों की गति अपने आप कम हो जा रही। रेलवे प्रशासन संरक्षा के साथ सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। रेलवे प्रशासन ने कोहरे में ट्रेनों की गति को स्वयं नियंत्रित कर दिया है। फॉग सेफ डिवाइस लगी ट्रेनें अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे तथा बिना फाग सेफ डिवाइस की ट्रेनें अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही हैं।

    इसके अलावा सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। कोहरे के समय भी निर्बाध ट्रेन संचालन के लिए लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजर व स्टेशन अधीक्षकों को काउंसिलिंग के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- सीएम ग्रिड योजना से गोरखपुर शहर की दो और सड़कें बनेंगी स्मार्ट, शासन को भेजा 71 करोड़ का प्रस्ताव


    विलंब से चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    • 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट - 12:30 घंटे
    • 12566 वैशाली एक्सप्रेस : 08:00 घंटे
    • 13019 बाघ एक्सप्रेस : 05:00 घंटे
    • 12566 बिहार संपर्कक्रांति : 02:30 घंटे
    • 15002 देहरादून एक्सप्रेस : 02:30 घंटे
    • 19038 अवध एक्सप्रेस : 02:00 घंटे
    • 19490 अहमदाबाद एक्स : 01:30 घंटे