Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold and silver prices: लग्न खत्म फिर भी सोना 90 हजार तो चांदी लाख के पार, पढ़िए पूरी रेट लिस्ट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:20 PM (IST)

    सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। एक जनवरी से 15 मार्च तक सोने में जहां 16 प्रतिशत की तेजी आई है वहीं चांदी की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। माम लोग शेयर बाजार की जगह सोने में अधिक निवेश करने लगे हैं। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और क्या है विशेषज्ञों की राय।

    Hero Image
    लग्न खत्म होते ही सोने चांदी ने बढ़ाएं भाव। जागरण

    प्रभात कुमार पाठक, जागरण, गोरखपुर। सोने व चांदी ने एक बार फिर तेजी का नया रिकार्ड बनाया है। सहालग खत्म होने के बाद दोनों धातुओं के भाव में तेजी के कारण सराफा बाजार की चमक घट गई है। एक जनवरी से 15 मार्च तक सोने में जहां 16 प्रतिशत की तेजी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चांदी की चमक भी लगातार बरकरार है। एक जनवरी को 78,700 रुपये बिकने वाला सोना जहां 12 हजार रुपये की तेजी के साथ 90, 800 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, चांदी भी 90 हजार पांच सौ रुपये प्रति किग्रा से बढ़कर 13 हजार की तेजी के साथ नया रिकार्ड बनाते हुए एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये के भाव है।

    सोने के भाव तेजी से खरीदारों में निराशा देखने को मिल रही है। हालांकि सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने-चांदी के भाव में फिलहाल ऐसे ही तेजी बनी रहेगी। जिनके यहां अप्रैल से सहालग शुरू होने के कारण साथ शादी-विवाह है उनके लिए खरीदारी करने का यह अच्छा समय है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनेगा शहर का सबसे बड़ा प्रेक्षागृह, 1500 होंगी सीटें

    बाजार विशेषज्ञों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के साथ ही कनाडा, मेक्सिको और चीन के खिलाफ टैरिफ वार छेड़ दी थी। ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बढ़ने से सोने में मजबूती आई। ट्रेड वार बढ़ने के डर के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव ऊंचाई छू रहा है। इसके अलावा यूक्रेन, रूस व अमेरिका के बीच तनातनी तथा शेयर बाजार में गिरावट के कारण भी लोगों का सोने की तरफ रूझान बढ़ा है। ऐसे तमाम लोग शेयर बाजार की जगह सोने में अधिक निवेश करने लगे हैं।

    लग्न खत्म होते ही सोने चांदी ने बढ़ाएं भाव। जागरण


    परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि सोने-चांदी के भाव में तेजी के कारण आभूषणों की बिक्री पर असर पड़ा है। जिसे ज्यादा जरूरी वहीं आभूषण की खरीदारी मेें रुचि दिखा रहा है। पहले की तुलना में मांग घटी है।

    ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ ने बताया कि भाव में तेजी के कारण लोग खरीदारी कम कर रहे हैं। कुछ लोगों का रूझान 18 कैरेट के आभूषण की तरफ बढ़ा है। इसकी वजह है 22 व 18 कैरेट के आभूषणों के बीच 30 से 35 प्रतिशत बजट में अंतर होना है। इसके अलावा भारी वजन के गहने की अपेक्षा लोग हल्के वजन के भड़कीले आभूषण की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी बजट में यह फिट बैठ सकें।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में 22 मार्च तक बदल सकता है मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

    सोने में उतार-चढ़ाव फिलहाल जारी रहेगा। साेने का भाव जहां 90 से 92 हजार के बीच बने रहने की संभावना है। वहीं, चांदी की कीमत भी एक लाख एक हजार से एक लाख पांच हजार प्रति किलो के बीच रहेगी। कीमतों में तेजी के कारण सामान्य दिनों की तुलना में इस समय बिक्री प्रभावित हुई है। अप्रैल में जिनके यहां शादियां उनको जेब और ढीली करनी पड़ेगी। -पंकज अरोड़ा, अध्यक्ष, आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन

    सोने-चांदी के भाव में कुछ इस तरह आया उछाल

    तिथि सोना प्रति किग्रा चांदी प्रति किग्रा
    एक जनवरी 78,715 90,500
    31 जनवरी 83,210 98,500
    एक फरवरी 84,500 95,300
    नौ फरवरी 87,315 99,500
    15 मार्च 91,000 1,03600

    17 मार्च

    90,800 1,03500

    नोट: सोने का भाव (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम व चांदी प्रति किग्रा जीएसटी सहित है।