Gorakhpur: गोड़धोइया नाला परियोजना के जमीन अधिग्रहण के लिए ली जा रही सहमति, इसी महीने मिल सकता है मुआवजा
गोरखपुर जिले के सबसे महत्वपूर्ण गोड़धोइया नाला परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण जल्द शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से आवंटित बजट जल्द मिलने की ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोड़धोइया नाला परियोजना के दायरे में जिन लोगों की जमीन व मकान आ रहा है, उन्हें इस महीने के अंत में मुआवजा मिलने की शुरुआत हो सकती है। जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण को लेकर लोगों की सहमति लेने का काम शुरू हो गया है। सर्किल रेट के दोगुणा के बराबर मुआवजा दिया जाएगा।
10 किलोमीटर लंबे नाले को बनाया जाएगा पक्का
गोड़धोइया नाला परियोजना के तहत करीब 10 किलोमीटर लंबे नाले को पक्का बनाया जाएगा। इसके दोनों ओर पांच-पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण को लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। रास्ते में 500 से अधिक मकान आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जमीन का अधिग्रहण भी किया जाना है।
सहमति देने पर ही दिया जाएगा मुआवजा
सर्वे में जिन लोगों की जमीन चिह्नित की गई है, उन्हें सहमति पत्र दिया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा सहमति दी जाएगी, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। शासन की ओर से बजट में गोड़धोइया नाला के लिए जमीन अधिग्रहण को करीब 600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाने के बाद जल्द ही बजट मिल जाएगा और मुआवजे का वितरण भी शुरू हो जाएगा।
जहां जमीन का अधिक मूल्य, वहां होगी मुश्किल
गोड़धोइया नाला परियोजना के तहत कई स्थानों की जमीन का मूल्य सर्किल रेट से अधिक है। ऐसे में उन क्षेत्रों में जिन लोगों की जमीन है, उनसे सहमति ले पाना आसान नहीं होगा। जिन क्षेत्रों में जमीन का वर्तमान मूल्य सर्किल रेट की तुलना में कम है, वहां के लोग जमीन देने को तैयार हो सकते हैं। मकान के मुआवजे को लेकर पीडब्ल्यूडी के मूल्यांकन रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा। मकान की आयु के अनुसार मुआवजा तय किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोड़धोइया नाला परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए लोगों की सहमति ली जा रही है। जल्द ही मुआवजे की धनराशि आ जाने की उम्मीद है। सहमति के आधार पर मुआवजे का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। गोड़धोइया नाला परियोजना को समय से पूरा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।