Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, पांच पर केस

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव की विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली बच गई। पुलिस ने पति समेत पांच आरोपितों के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    इस तस्वीर का प्रयोग प्रतीकात्मक के रूप में किया गया है।- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा थाना के एक गांव की विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच आरोपितों के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी मई 2023 में महराजगंज गांव के सेवईं टोला निवासी सुरेंद्र यादव से हुई। पिता ने दो लाख रुपये नकद, आभूषण व अन्य सामान देकर विदा किया। ससुराल पहुंचने पर पति, ससुर, सास, ननद व देवर दहेज में बाइक नहीं मिलने का ताना मारने लगे।

    कुछ दिन बेटा पैदा हुआ तो ससुराल के लोग और प्रताड़ित करने लगे। बदनामी के डर से सहन करती रही। इसी साल सात जून की शाम बाइक न मिलने की बात पर सास व ससुर गाली देने लगे। विरोध पर पति, देवर व पिटाई करने लगे। इससे मेरा कपड़ा फट गया। बाल पकड़कर घर से बाहर निकाल दिए।

    मायके ठाकुरपुर गांव के धुसिया टोला पहुंच कर माता-पिता से पूरी बात बताई। माता-पिता ने बातचीत से कई बार ससुराल में रखने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग राजी नहीं हुए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सुरेंद्र, ससुर कपिलदेव, सास आरती, ननद सीमा व देवर रवि प्रताप मारपीट, धमकी देने व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में अचानक होटल को घेर हंगामा करने लगे ग्रामीण, बंद कमरे में मिले 12 जोड़े