Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में धुरियापार औद्योगिक गलियारे के लिए मास्टर प्लान को मंजूरी, ले-आउट बनाने का काम शुरू

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 03:01 PM (IST)

    गीडा ने धुरियापार औद्योगिक गलियारे के लिए मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण अब इसका ले-आउट तैयार करने में जुटा है। 15-20 दिन में ले-आउट तैयार हो जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। इस साल धुरियापार के बड़े क्षेत्रफल में मूलभूत सुविधाएं विकसित होने के साथ ही अदाणी समेत तीन सीमेंट कंपनियों को भूखंड भी आवंटित कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा धुरियापार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) बोर्ड से धुरियापार औद्योगिक कॉरिडोर का मास्टर प्लान मंजूर होने के बाद प्राधिकरण अब इसका ले-आउट तैयार करने में जुट गया है। हालांकि, मंडलायुक्त ने ले-आउट तैयार करने के लिए 45 दिन का समय दिया है लेकिन, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि 15 से 20 दिन में ले-आऊट तैयार हो जाएगा। इसे स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर मौके पर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि इस साल धुरियापार के बड़े क्षेत्रफल में मूलभूत सुविधाएं विकसित होने के साथ ही अदाणी समेत तीन सीमेंट कंपनियों को भूखंड भी आवंटित कर दिए जाएंगे।

    गीडा की ओर से जिले के दक्षिणांचल में स्थित धुरियापार में 5500 एकड़ में औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाना है। प्राधिकरण ने अब तक 600 एकड़ भूमि अधिगृहीत कर ली है। धुरियापार में कुल 13 सेक्टर विकसित किए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- UPPCL: बकाये में काट रहे Smart Electricity Meter कनेक्शन, रुपये जमा करने पर भी लगानी पड़ रही दौड़

    मास्टर प्लान मंजूर होने के बाद अब जैसे ही ले-आउट भी तैयार हो जाएगा, सेक्टर एस-5 और एस-6 में विकास कार्य के लिए टेंडर निकाल दिया जाएगा। गीडा प्रशासन योजना मई-जून तक विकास कार्य कराकर तेजी से भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की है।

    आवासीय भूखंड का आवंटन फरवरी से

    गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने सहजनवां स्थित सेक्टर 23 में 50 और चकभोप में 850 आवासीय भूखंड के आवंटन की तैयारी तेज कर दी है। प्राधिकरण फरवरी में इन भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करोगा। लंबे समय से उद्यमी और जनता गीडा में भूखंड की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए ही गीडा प्रशासन की ओर से औद्योगिक भूखंडों के साथ ही आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए भी तैयारी की जा रही है।

    बुधवार को हुई गीडा बोर्ड की बैठक में आवासीय योजनाओं पर भी मुहर लगी है। इसके तहत सहजनवां कस्बा से सटे गीडा के सेक्टर 23 में करीब साढ़े तीन एकड़ क्षेत्रफल में 50 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यहां सड़क, बिजली और पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्य भी किए जा रहे है।

    गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण। जागरण


    इसके अलावा गीडा के चकभोप स्थित सेक्टर 25 में भी आवासीय योजना प्रस्तावित है, जिसके तहत करीब 150 एकड़ क्षेत्रफल में 850 भूखंड तैयार किए जा रहे है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में हुक्का बार में चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, वाट्सएप पर तय करते थे रेट; खुलासा

    सीईओ गीडा अनुज मलिक ने कहा कि गीडा बोर्ड की बैठक में आवासीय भूखंडों के आवंटन के भी प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं। सेक्टर 23 में 3.50 एकड़ क्षेत्रफल में 50 भूखंड और चकभोप स्थित सेक्टर 25 में 150 एकड़ क्षेत्रफल में 850 भूखंड तैयार किए जा रहे है। एक माह के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner