गोरखपुर में GDA ने फ्लैट आवंटन प्रक्रिया बदली, अब ऑनलाइन होगी लॉटरी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) पाम पैराडाइज में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। आवेदनों की अधिक संख्या के कारण यह बदलाव किया गया है। नवरात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉटरी कराई जाएगी। फ्लैटों के लिए 9300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से ईडब्ल्यूएस के लिए 6000 से अधिक हैं। प्राधिकरण वर्तमान में आवेदनों की जाँच कर रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पाम पैराडाइज में ईडब्ल्यूएस व एलआइजी फ्लैटों के लिए काफी संख्या में आवेदन को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब यह प्रक्रिया आनलाइन होगी। जीडीए नवरात्र में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों लाटरी कराने की तैयारी कर रहा है। उन्हीं के हाथों फ्लैटों के आवंटन का प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा।
पाम पैराडाइज योजना के 120 फ्लैटों के लिए 9300 से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें लगभग 2900 आवेदन एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के लिए 6000 से अधिक आवेदन आए हैं। ईडब्ल्यूएस के 50 तो एलआईजी के 70 फ्लैट उपलब्ध हैं। फ्लैटों की कम संख्या को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आवेदनों की संख्या भी कम हो सकती है।
इस आधार पर प्राधिकरण ने आफलाइन लाटरी का निर्णय लिया था। पारदर्शिता के लिए लाटरी के इसके लाइव टेलीकास्ट की तैयारी भी थी लेकिन आवेदनों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक हो गई, इसलिए अब आनलाइन लाटरी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- फ्लैटेड फैक्ट्री में स्थापित हो सकेंगी 80 रेडीमेड गारमेंट यूनिट, बनाई जा रही बहुमंजिला इमारतें
अभी चल रही है स्क्रीनिंग
इस समय प्राधिकरण आवेदनों की स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। जिन्होंने गलत आय प्रमाण पत्र लगाया है या आरक्षण को लेकर सही दस्तावेज नहीं लगाए हैं। उनके फार्म निरस्त कर दिए जा रहे हैं। शेष लोगों के फार्म लाटरी के लिए क्वालीफाई किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने आय प्रमाण पत्र नहीं लगाया है, उन्हें यह दस्तावेज लगाने के लिए समय देकर उनके फार्म क्वालीफाई श्रेणी में रखे जा रहे हैं।
ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैटों के लिए आनलाइन लाटरी कराने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।