फ्लैटेड फैक्ट्री में स्थापित हो सकेंगी 80 रेडीमेड गारमेंट यूनिट, बनाई जा रहीं बहुमंजिला इमारतें
गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र में नोएडा की तर्ज पर फ्लैटेड फैक्ट्री बन रही है। सेक्टर-13 में बन रही इस चार मंजिला फैक्ट्री में रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्रीज के लिए 80 फ्लैट होंगे। गीडा द्वारा बनाए जा रहे इस गारमेंट पार्क में प्लग एंड प्ले की सुविधा होगी जिससे उद्यमी मशीन और कच्चा माल लाकर उद्योग शुरू कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर । नोएडा की तर्ज पर गोरक्षनगरी के गीडा औद्योगिक क्षेत्र में भी फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जा रही है। गीडा सेक्टर-13 में बनाई जा रही यह फैक्ट्री रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्रीज स्थापित करने वाले उद्यमियों के लिए काफी मुफीद साबित होगी।
चार मंजिला इस फैक्ट्री में रेडीमेड गारमेंट की इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए कुल 80 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। प्लग एंड प्ले आधारित इस फ्लैट में उद्यमी सिर्फ मशीन और कच्चा माल लाकर अपना उद्योग शुरू कर सकेंगे।
एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में फ्लैटेड फैक्ट्री को शामिल किए जाने के बाद से गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने की कवायद चल रही है। गीडा द्वारा पहले से ही गारमेंट पार्क विकसित किया जा रहा है।
इतने एरिया में हो रहा निर्माण
वहीं, भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा करीब दो साल पहले फ्लैटेड फैक्ट्री (बहुमंजिला भवन, जिसमें एक साथ कई इकाइयां स्थापित हो सकेंगी) के निर्माण को अनुमति दी गई थी। इसका निर्माण गीडा सेक्टर-13 में लगभग 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जा रहा है।
इस पर 42 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। यह भवन ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर संरचना में बनना है, जिसमें करीब 80 रेडीमेड गारमेंट इकाइयां स्थापित होंगी।
पूरी तरह से फिनिश होंगे सभी फ्लैट
यह एक ऐसी बिल्डिंग होगी, जिसमें 80 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक फ्लैट एक हाल जैसा होगा, जिसमें फिनिशिंग के सारे काम पूरे होंगे, यहां तक कि बिजली का स्विच भी लगा होगा। इसमें रेडीमेड गारमेंट से जुड़ी सिलाई, सफाई, पैकिंग आदि का काम करने वाली छोटी इकाइयां अपना कारोबार शुरू करेंगी। पूरी तरह से तैयार इस फैक्टरी में उद्यमी पहले दिन से ही उत्पादन शुरू करने की स्थिति में होंगे।
उत्पादों के प्रदर्शन को बनाया जाएगा प्रदर्शनी हाल
फ्लैटेड फैक्ट्री में बनने वाले उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी हाल भी बनाया जा रहा है। एक मार्केटिंग आउटलेट भी खोला जाएगा। महिला कर्मियों के बच्चों के लिए स्थान भी उपलब्ध रहेगा। भवन में अग्निशमन यंत्र, कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लिफ्ट की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
फ्लैटेड फैक्ट्री से मिलेगा 2000 लोगों को रोजगार
इन फैक्ट्रियों के स्थापित होने से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 2000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह का कहना है कि गीडा बोर्ड की काफी पहले आयोजित बैठक में यह तय किया गया था कि 80 प्रतिशत फ्लैट रेडिमेड गारमेंट्स और 20 प्रतिशत अन्य उद्यमियों को आवंटित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।