Gorakhpur News: गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, दंपती और दो बच्चे झुलसे- पत्नी की मौत
गोरखपुर जिले के बांसगांव निवासी मुन्ना की देवरिया जिले के रुद्रपुर में ससुराल है। घटना रुद्रपुर में ही हुई है। अचानक सिलेंडर में रिसाव से आग लगने से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की मौत हो गई।

गोरखपुर, जागरण संवाददा। देवरिया के रुद्रपुर में मंगलवार की रात रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में दंपती व दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। गांववालों की मदद से परिवार के लोग सभी को जिला अस्पताल देवरिया ले गए जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बुधवार को महिला की मौत हो गई। पति व दो बच्चों की स्थिति गंभीर है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह है पूरा मामला
बांसगांव के डाढ़ी गांव निवासी मुन्ना सहानी की देवरिया जिले के रुद्रपुर में ससुराल है। मंगलवार को पत्नी सुनीता, नौ वर्षीय बेटी सलोनी और आठ वर्षीय बेटा आर्यन के साथ ससुराल गए थे। रात में 10 बजे रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार व कमरे से धुआं निकलता देख पहुंचे स्वजन व पड़ोसी गंभीर स्थिति में सभी को अस्पताल ले गए। हादसे की खबर मिलते ही मुन्ना के घर चीख पुकार मच गई। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डाढ़ी गांव का युवक मंगलवार को पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया था।
करवाचौथ के दिन झुलसी महिला की मौत, पति गंभीर
उधर, करवाचौथ के दिन लोको पायलट और उनकी पत्नी गंभीर रुप से झुलस गए। बुधवार को उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया। कैंट थानाक्षेत्र के माटेंसरी गली निवासी परमेश्वर पूर्वोत्तर रेलवे में लोको पायलट हैं। करवाचौथ के दिन पूजा करते समय उनकी पत्नी अर्चना की साड़ी में आग लग गई। बुझाते समय परमेश्वर भी झुलस गए। गंभीर स्थिति में स्वजन बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए। बुधवार की सुबह अर्चना की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि परमेश्वर की स्थिति गंभीर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।