बैंक ही नहीं अब बाजार में भी नहीं दिख रहे दो हजार के नोट, एटीएम से भी हटा दो हजार के नोटों का बाक्स
Bank News दो हजार के नोट अब बैंक ही नहीं बाजार में भी नहीं दिख रहे हैं। एटीएम से यह नोट पहले ही गायब हो चुके हैं। अधिकारी खुलकर तो नहीं लेकिन दबी जुबां बता रहे हैं कि दो हजार के नोटों की छपाई पिछले दो सालों से बंद हैं।

गोरखपुर, प्रभात कुमार पाठक। Bank News: नोटबंदी के दौरान चलन में आए दो हजार रुपये के नोट इस समय देखने को नहीं मिल रहे हैं। बैंक ही नहीं बाजार से भी गुलाबी नोट लगभग गायब हो चुके हैं।
बड़े कारोबारियों को हो रही परेशानी
एटीएम में पहले से ही बैंकों ने दो हजार के नोट डालने बंद कर दिए हैं। चलन में कम होने से सबसे अधिक परेशान वह हैं जो बड़े नोट के रूप में इस प्रयोग कर अधिक पैसा लेकर बैंकों जाते थे या फिर व्यापार के सिलसिले में लेनदेन करते थे।
एटीएम में बैंकों ने पहले से ही डालने बंद कर दिए हैं दो हजार के नोट
इस समय बैंकों के सभी एटीएम से पांच सौ रुपये के ही नोट अधिक निकल रहे हैं। बाजार में औसतन अन्य नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। लेकिन 2000 के नोट देखने को या तो नहीं मिल रहे हैं या फिर कम मिल रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह नोट कहां गया। वर्ष 2017 से लेकर 2018 तक 2000 हजार के नोट एटीएम और बैंक दोनों से निकल रहे थे, लेकिन 2018 के बाद से यह नोट कम दिखने लगा और अब तो बिल्कुल बंद हो गई। बैंकों के अधिकारी खुलकर तो नहीं लेकिन दबी जुबां जरूर बता रहे हैं कि दो हजार के नोटों की छपाई पिछले दो सालों से बंद हैं। जो नोट चलन में हैं वह दिख रहा है।
एटीएम से हट चुकी है दो हजार के नोट की कैसेट
आरबीआइ की ओर से दो हजार रुपये का नोट जारी करने के बाद हर एटीएम में इस नोट के आकार की नई कैसेट लगाई गई थी। बैंक कर्मियों के अनुसार एक कैसेट में 24 गड्डियां रखी जाती हैं, चेस्ट से कैश भरने वाली एजेंसियों को दिए जाने वाले कुल कैश में 20 गड्डियां दी जा रही थीं। जो लगभग एक साल से नहीं दी जा रही हैं। ऐसे में इन एटीएम में लगी कैसेट को भी हटा लिया गया है। शहर में विभिन्न बैंकों के कई एटीएम हैं। जहां से दो हजार के नोट अब नहीं मिलते हैं।
इस समय दो हजार के नोट कम आ रहे हैं। करेंसी चेस्ट में भी नए नोट नहीं आ रहे हैं। बैंक में हमारे पास दो हजार के नोट उपलब्ध हैं। यदि कोई मांग करता है तो उपलब्ध करा दिया जाएगा। - मोहित श्रीवास्तव, एजीएम, मुख्य शाखा, एसबीआइ।
दुकानों पर सबसे अधिक ग्राहकों को पैसा लेकर आने में परेशानी हो रही है। क्योंकि अधिकांश ग्राहक दूर-दराज के इलाके से आते हैं। ऐसे में यदि दो हजार के नोट की पर्याप्त उपलब्धता रहे तो उन्हें अधिक पैसा लेकर आने में परेशानी नहीं होगी। व्यापारियों को भी बैंकों में पैसा जमा करने में कठिनाई आ रही है। - अनूप सराफ, निदेशक, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स।
दो हजार के नोट बाजार में कम होने से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। खासकर अधिक लेनदेन करने पर। यदि बैंकों द्वारा इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाए तो पहले की तरह आसानी हो जाएगी। बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए तो और अधिक समस्या पैदा हो गई है। - अनूप किशोर अग्रवाल, अध्यक्ष, चेंबर आफ ट्रेडर्स।
व्यापारियों के लिए दो हजार के नोट काफी फायदेमंद हैं। यदि किसी व्यापारी को माल लेने बाहर जाना है तो आसानी से बड़ी रकम सुरक्षित ले जा सकता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दो हजार के नोट बाजार में नहीं आने से परेशानी हो रही है। - राजीव रस्तोगी, अध्यक्ष, चेंबर आफ इलेक्ट्रिकल्स।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।