Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 50 लाख रुपये हड़पने वाले दारोगा समेत पांच पर होगी गैंग्सटर की कार्रवाई, एनकांउटर का डर दिखाकर वारदात को दिया था अंजाम

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:24 PM (IST)

    गोरखपुर में वर्दी को दागदार करने वाले दारोगा आलोक सिंह और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में आरोपित दारोगा और उसके साथी प्रिंस श्रीवास्तव प्रंचड प्रताप सिंह विशाल तिवारी और मुकेश पर गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पुलिस के कारनामे से वर्दी पर लगा था दाग। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वर्दी को दागदार बनाने वाले दारोगा आलोक सिंह पर भी अपराधियों जैसी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारी ने इसकी गैंग चार्ट तैयार करा ली है। जल्द ही दारोगा समेत उसके साथी प्रिंस श्रीवास्तव, प्रंचड प्रताप सिंह, विशाल तिवारी और मुकेश पर गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई होगी। 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में आरोपित दारोगा इस समय जेल में बंद है। जबकि अन्य आरोपितों को जांच में शामिल करते हुए पुलिस पहले ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन अप्रैल 2024 को तत्कालीन बेनीगंज चौकी प्रभारी रहे बलिया निवासी आलोक सिंह जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 50 लाख रुपये के साथ नवीन श्रीवास्तव नाम के एक युवक को पकड़ा था। आरोप है कि पूछताछ में रुपये कहां से आए और कहां ले जा रहे की जानकारी नहीं मिलने दारोगा नें एनकाउंटर का भय दिखाकर 50 लाख रुपये हड़प लिया था।

     इसकी जानकारी एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को हुई तो उन्होंने तत्काल दारोगा आलोक सिंह को सस्पेंड कर दिया। तत्कालीन एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया। एसपी सिटी ने सीसी कैमरे के फुटेज समेत अन्य माध्यमों से जांच की तो मामला सही पाया गया।

    दारोगा नें एनकाउंटर का भय दिखाकर 50 लाख रुपये हड़प लिया था। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: रोहिंग्या घुसपैठ की आशंका के बीच झुग्गीवासियों का पलायन, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

    इसके बाद कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी और उसके साथी राजेन्द्र नगर निवासी प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उनके पास से 44 लाख रुपये बरामद कर लिया था। नवीन श्रीवास्तव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दारोगा आलोक सिंह, उसके साथी प्रिंस श्रीवास्तव और तीन अज्ञात के विरुद्ध भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में केस कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

    इसे भी पढ़ें- Liquor Shop Licenses: शराब की दुकानों के लिए ई-लाटरी से पहले ही आबकारी विभाग हुआ मालामाल, पूरी कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

    इसके बाद मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने तीन अज्ञात साथियों में प्रंचड प्रताप सिंह, विशाल तिवारी और मुकेश का नाम शामिल किया। अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रुपये हड़पने के मामले में पांच आरोपितों पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल है। सभी आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner