Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telegram पर दोस्ती फिर पूरे परिवार को विश्वास में लेकर किया घात, दोगुणा करने का लालच दे जालसाज ने 47 लाख हड़पे

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 11:11 AM (IST)

    दिल्ली के रहने वाले जालसाज ने गोरखपुर के सेवानिवृत्त रेलकर्मी के बेटे से टेलीग्राम एप के जरिये दोस्ती कर पूरे परिवार को जाल में फंसाया। उसने पहले शेयर मार्केट से पैसा दोगुणा करने का लालच दिया फिर गोरखपुर पहुंचकर घर में रुककर पूरे परिवार को विश्वास में लिया। इसके बाद उसने रेलकर्मी के बेटे से दो बार में 47.34 लाख रुपये हड़प लिए।

    Hero Image
    रेलकर्मी के बेटे को ठगने वाला जालसाज मनीष अग्गी। सौ. पुलिस

    पादरी बाजार (गोरखपुर), जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी राजेश सिंह के बेटे के साथ दिल्ली के जालसाज ने धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हथिया ली। उसने पहले शेयर मार्केट से पैसा दोगुणा करने का लालच दिया, फिर गोरखपुर पहुंच घर में रुककर पूरे परिवार को विश्वास में लिया और दो बार में 47.34 लाख रुपये हड़प लिए। रेलकर्मी के बेटे पार्थेश से उसकी दोस्ती टेलीग्राम एप के माध्यम से हुई थी। अब जब रकम वापसी के लिए फोन किया जा रहा तो जालसाज ने पूरे परिवार के मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    शुक्रवार को रेलकर्मी की पत्नी विनीता सिंह की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने दिल्ली के डेरानगर के रहने वाले जालसाज मनीष अग्गी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे में सीनियर क्लर्क पद पर कार्यरत रहे राजेश सिंह ने छह वर्ष पहले डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसी गंभीर बीमारी होने पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेकर उपचार शुरू किया है। इनकी पत्नी विनीता ने तहरीर में बताया है कि बेटे पार्थेश से दिल्ली निवासी मनीष अग्गी से टेलीग्राम एप पर दोस्ती होने पर आरोपित ने गोरखपुर आने की इच्छा जताई तो उसने हामी भर दी। जून 2023 में आरोपित मनीष घर आकर रुका।

    इसे भी पढ़ें, देवरिया में युवक की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट; DJ के शोर में दब गई चीख- पुकार

    ऐसे झांसे में लिया जालसाज

    उसने बताया कि ट्रोन टीआरएक्स डाट काम नाम के एप से शेयर मार्केट में रुपये लगाया जाए तो वह तेजी से बढ़ता है। इसमें 25 लाख रुपये से शुरुआत होती है। उसकी बातों में आकर बेटे ने पिता की सेवानिवृत्ति के बाद मिली रकम में से 22.34 लाख रुपये 14 जून को आरटीजीएस व मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आरोपित के खाते में भेज दिए। कुछ दिनों बाद पिता का उपचार विदेश में कराने के लिए बेटे ने एक मकान बेचा। बातचीत के दौरान आरोपित को यह पता चला तो उसने बेटे को फोन कर समझाया कि इस समय मार्केट तेज है। गोरखपुर आ रहे हैं, कम से कम 25 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो।

    इसे भी पढ़ें, G20 Summit 2023 की वजह से दिल्ली में एयर ट्रैफिक बढ़ने पर रद हुईं तीन उड़ानें, परेशान हुए गोरखपुर के यात्री

    ब्लैकलिस्ट में डाल दिया पूरे परिवार का मोबाइल नंबर

    जुलाई वह में पुन: घर आकर 25 लाख रुपये नकद ले गया। इसके बाद आरोपित मनीष ने बेटे समेत पूरे परिवार का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। यदि दूसरे नंबर से भी फोन किया जा रहा तो वह उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दे रहा है। शाहपुर के थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner