Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में युवक की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट; DJ के शोर में दब गई चीख- पुकार

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 09:32 AM (IST)

    घटना जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात में हुई। ड्यूटी से लौटते समय गांव में प्रवेश करते ही गांव के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान जन्माष्टमी को लेकर स्थापित प्रतिमा के पास डीजे चल रहा था जिससे उसकी चीख घरवालों तक नहीं पहुंच सकी।

    Hero Image
    पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीट कर हत्या। (फाइल फोटो)

    देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के तिवारी टोला में शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    तिवारी टोला के रहने वाले 30 वर्षीय अजय प्रसाद देवरिया शहर के पुरवा चौराहा स्थित एक ई रिक्शा कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। दुकान का काम निपटाकर अपने घर बाइक से जा रहे थे। अभी वह गांव के अंदर पहुंचे थे कि गांव के ही चार लोग उन्हें पड़कर लाठी डंडे से पीटने लगे। चीख- पुकार सुनने के बाद गांव के लोगों ने बीच- बचाव करने की कोशिश की तब तक वह लहूलुहान हो गए थे। गांव के ही किसी व्यक्ति ने रामपुर कारखाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    इसे भी पढ़ें, Gorakhpur News: प्रेमी ने शादी से किया इनकार, किशोरी ने फंदे से लटककर दे दी जान; पिता ने पुलिस से की शिकायत

    पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित फरार हो गए। पुलिस की देखरेख में घायल अजय को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते में गौरी बाजार के निकट उनकी मौत हो गई।

    क्या कहती है पुलिस

    सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है। आरोपित मौके से फरार हैं। दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें, G20 Summit 2023 की वजह से दिल्ली में एयर ट्रैफिक बढ़ने पर रद हुईं तीन उड़ानें, परेशान हुए गोरखपुर के यात्री

    गांव में मातम, हर कोई हतप्रभ

    अजय की निर्मम हत्या के बाद गांव के लोग हतप्रभ हैं। मिलनसार अजय को आरोपितों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह से निहत्थे व्यक्ति पर हमला करना निंदनीय है।

    डेढ़ वर्ष की बच्ची को लेकर बिलख रही पत्नी

    मारपीट की घटना में मारे गए अजय प्रसाद की शादी अभी तीन साल पहले हुई थी। उसकी एक डेढ़ वर्ष की बच्ची है। पत्नी अर्चना का रो-रो कर हाल बुरा है। भाई अभय प्रसाद भी दहाड़ मार रो रहे हैं।

    डीजे के शोर में चीख पुकार नहीं सुन सके स्वजन

    घटनास्थल के निकट श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह को लेकर प्रतिमा स्थापित की गई है। वहां डीजे बज रहा था। उसी शोर में हमलावरों ने अजय को पीट-पीटकर मार डाला।

    comedy show banner
    comedy show banner