Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Rapti Overbridge: जुलाई तक शिलान्यास, 2026 में तैयार होगा राप्ती पर नया पुल

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 09:01 AM (IST)

    राप्ती पर नए पुल निर्माण के शिलान्यास की तैयारी शुरु कर दी गई है।मुख्यमंत्री के हाथों सेतु निगम परियोजना प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि शिलान्यास कराने की योजना है। इसके बाद डाउन स्ट्रीम के ऊपर गुजर रहे हाई टेंशन तार को हटवाया जाएगा।अगले चरण में बारिश का मौसम समाप्त होने पर पिलर का निर्माण कार्य शुरू होगा। दिसंबर 2026 तक नया पुल तैयार हो जाने की पूरी उम्मीद है।

    Hero Image
    राप्ती नदी पर राजघाट और नौसढ़ के बीच दो लेन के दो नए पुल के निर्माण होने वाले हैं। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राप्ती नदी पर राजघाट और नौसढ़ के बीच दो लेन के दो नए पुल के निर्माण को लेकर कवायद शुरु कर दी गई है। सेतु निगम की ओर से शिलान्यास का प्रस्ताव जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है। जुलाई तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों पुल की आधारशिला रख दिए जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में एक तरफ के प्रस्तावित पुल के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाइटेंशन लाइन शिफ्ट की जाएगी। इसे लेकर सेतु निगम के अधिक, बिजली निगम से समन्वय बना रहे हैं। दूसरे चरण में बारिश का मौसम समाप्त होने पर पिलर का निर्माण शुरू कराया जाएगा। दिसंबर 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है।

    वर्तमान पुल के दोनों तरफ दो-दो लेन के दो नए पुल के लिए प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी के बाद शासन की ओर से भी मार्च 2024 में ही प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी दी जा चुकी है। पहली किस्त के तौर पर 77.67 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें-नाराज होकर निकले युवक को चोर समझकर पकड़ा, जब तक बताई सच्‍चाई, लोगों ने कर दी धुनाई

    राप्ती नदी पर राजघाट के पास एक तरफ (अपस्ट्रीम) के पुल के निर्माण पर 103.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 36.37 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसी तरह दूसरी तरफ (डाउन स्ट्रीम) के पुल के निर्माण की लागत 117.99 करोड़ रुपये आएगी। इसके लिए पहली किस्त के तौर पर 41.29 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

    आठ लेन का हो जाएगा पुल, जाम से मिलेगी निजात

    पैडलेगंज से नौसढ़ तक सिक्स लेन मार्ग का निर्माण तकरीबन पूरा हो चुका है। टीपी नगर से इंदिरा नगर के पास तक सिक्स लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में सिर्फ राप्ती पर पुल का ही ऐसा हिस्सा बच रहा था जहां बाटल नेक की स्थिति बन रही थी।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में 23 को होगी झमाझम बारिश, 25 को मानसून की आस, फ‍िलहाल प्रदेशभर में लू को लेकर रेड अलर्ट

    यानी दोनों तरफ से छह लेन सड़क होने की वजह से पुल के पास चौड़ाई कम हो जा रही है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है जिसके आने वाले समय में और बढ़ने की आशंका थी। लेकिन, अब दो-दो लेन के दो नए पुल बन जाने से पुल की कुल चौड़ाई आठ लेन की हो जाएगी। दो पुल आने के लिए और दो पुल जाने के लिए, जिससे जाम की समस्या से बड़ी राहत मिल जाने की उम्मीद है।

    भूमि के मुआवजे के लिए 86 करोड़

    दोनों तरफ के पुलाें के निर्माण की जद में आ रहे भवनों के मुआवजे के लिए 67.65 लाख रुपये का प्रविधान किया गया है। इसी तरह अधिगृहीत की जाने वाली भूमि के लिए 86.32 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner